पाकिस्तान: इस मौलाना को मारने के लिए 10kg विस्फोटक लेकर आया था सुसाइड बॉम्बर, चश्मदीद बोला- हर तरफ बिखरे थे इंसानी शरीर के टुकड़े

Published : Jul 31, 2023, 06:49 AM IST
Maulana Ziaullah Jan

सार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुए आत्मघाती हमले (Suicide Blast) में 44 लोगों की मौत हुई। हमला JUI-F के नेता मौलाना जियाउल्लाह जान को निशाना बनाने के लिए किया गया था।

वर्ल्ड डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य के बाजौर जिले में रविवार को हुए सुसाइड अटैक (Suicide Blast) में 44 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए। सुसाइड बॉम्बर मौलाना मौलाना फजलुर रहमान की पार्टी JUI-F (Jamiat Ulema Islam-Fazl) के नेता मौलाना जियाउल्लाह जान को मारने आया था।

अफगानिस्तान की सीमा के करीब खार टाउन में जियाउल्लाह जान एक सभा कर रहे थे। टेंट में बने मंच पर जियाउल्लाह जान बोल रहे थे और सामने 400 से अधिक JUI-F के समर्थक उन्हें सुन रहे थे तभी धमाका हुआ।

स्टेज के पास आकर हमलावर ने खुद को उड़ाया

खैबर पख्तूनख्वा के स्वास्थ्य मंत्री रियाज अनवर ने बताया है कि यह आत्मघाती हमला था। हमलावर स्टेज के पास पहुंचा और खुद को उड़ा लिया। बाजौर जिला के आपातकालीन अधिकारी साद खान ने बताया कि धमाके में मारे गए मौलाना जियाउल्लाह जान खार तहसील के जेयूआई-एफ के अमीर थे। खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक अख्तर हयात खान ने कहा कि हमले के लिए 10 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था।

हर तरफ बिखरे थे इंसानी शरीर के टुकड़े

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन को बम ब्लास्ट के जश्मदीद गवाह रहीम शाह ने बताया कि घटना के वक्त मौके पर 500 से अधिक लोग मौजूद थे। रहीम ने कहा, "हम भाषण सुन रहे थे तभी जोरदार धमाका हुआ। मैं बेहोश हो गया था। जब मुझे होश आया तो देखा कि हर तरफ खून की खून था। लोग चीख रहे थे। गोलियां भी चलीं थी।"

यह भी पढ़ें- बम ब्लास्ट से दहला पाकिस्तान: हर ओर मची चीख-पुकार, मौलाना समेत 44 लोग मारे गए, देखें Photos

24 साल के रहीम JUI-F के समर्थक हैं। धमाके की चपेट में आकर वह भी घायल हो गए हैं। उनका हाथ टूट गया है। रहीम ने कहा, "धमाके के बाद अफरा-तफरी मची थी। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था। हर तरफ शव पड़े हुए थे। इंसानी शरीर के टुकड़े बिखरे हुए थे। हवा मांस जलने की गंध से भर गई थी। मैं उस व्यक्ति के बगल में लेटा हुआ था, जिसके पैर धमाके में उड़ गए थे।"

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?
भारतीय टेक कर्मचारियों के लिए डोनाल्ड ट्रंप का सबसे SHOCKING डिसीजन, होगा बड़ा नुकसान!