पाकिस्तान: इस मौलाना को मारने के लिए 10kg विस्फोटक लेकर आया था सुसाइड बॉम्बर, चश्मदीद बोला- हर तरफ बिखरे थे इंसानी शरीर के टुकड़े

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुए आत्मघाती हमले (Suicide Blast) में 44 लोगों की मौत हुई। हमला JUI-F के नेता मौलाना जियाउल्लाह जान को निशाना बनाने के लिए किया गया था।

वर्ल्ड डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य के बाजौर जिले में रविवार को हुए सुसाइड अटैक (Suicide Blast) में 44 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए। सुसाइड बॉम्बर मौलाना मौलाना फजलुर रहमान की पार्टी JUI-F (Jamiat Ulema Islam-Fazl) के नेता मौलाना जियाउल्लाह जान को मारने आया था।

अफगानिस्तान की सीमा के करीब खार टाउन में जियाउल्लाह जान एक सभा कर रहे थे। टेंट में बने मंच पर जियाउल्लाह जान बोल रहे थे और सामने 400 से अधिक JUI-F के समर्थक उन्हें सुन रहे थे तभी धमाका हुआ।

Latest Videos

स्टेज के पास आकर हमलावर ने खुद को उड़ाया

खैबर पख्तूनख्वा के स्वास्थ्य मंत्री रियाज अनवर ने बताया है कि यह आत्मघाती हमला था। हमलावर स्टेज के पास पहुंचा और खुद को उड़ा लिया। बाजौर जिला के आपातकालीन अधिकारी साद खान ने बताया कि धमाके में मारे गए मौलाना जियाउल्लाह जान खार तहसील के जेयूआई-एफ के अमीर थे। खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक अख्तर हयात खान ने कहा कि हमले के लिए 10 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था।

हर तरफ बिखरे थे इंसानी शरीर के टुकड़े

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन को बम ब्लास्ट के जश्मदीद गवाह रहीम शाह ने बताया कि घटना के वक्त मौके पर 500 से अधिक लोग मौजूद थे। रहीम ने कहा, "हम भाषण सुन रहे थे तभी जोरदार धमाका हुआ। मैं बेहोश हो गया था। जब मुझे होश आया तो देखा कि हर तरफ खून की खून था। लोग चीख रहे थे। गोलियां भी चलीं थी।"

यह भी पढ़ें- बम ब्लास्ट से दहला पाकिस्तान: हर ओर मची चीख-पुकार, मौलाना समेत 44 लोग मारे गए, देखें Photos

24 साल के रहीम JUI-F के समर्थक हैं। धमाके की चपेट में आकर वह भी घायल हो गए हैं। उनका हाथ टूट गया है। रहीम ने कहा, "धमाके के बाद अफरा-तफरी मची थी। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था। हर तरफ शव पड़े हुए थे। इंसानी शरीर के टुकड़े बिखरे हुए थे। हवा मांस जलने की गंध से भर गई थी। मैं उस व्यक्ति के बगल में लेटा हुआ था, जिसके पैर धमाके में उड़ गए थे।"

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली