यूक्रेन का मॉस्को पर ताबड़तोड़ ड्रोन हमला: Russia ने तीन ड्रोन मार गिराए, ऑफिस कांप्लेक्स क्षतिग्रस्त, इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन ठप

रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रविवार अलसुब्बह मॉस्को में तीन यूक्रेनी ड्रोन से हमला किया गया। रूस ने तीनों ड्रोन को मार गिराया है।

Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने रविवार को मॉस्को पर ड्रोन से हमला बोला। हालांकि, रशियन फोर्सेस ने तीनों ड्रोन को मार गिराया। इस अटैक की वजह से मॉस्को का इंटरनेशनल एयरपोर्ट कुछ समय के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। मॉस्को ने इस हमले के लिए यूक्रेन को दोषी ठहराया है। पिछले कुछ दिनों से ड्रोन हमलों में तेजी आई है। यूक्रेन की सीमा से सटे क्रेमलिन और अन्य रूसी शहरों को निशाना बनाया जा रहा है।

शहर के बाहरी क्षेत्र में एक ड्रोन को मार गिराया तो दो को एक ऑफिस कांप्लेक्स में तबाह किया

Latest Videos

रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रविवार अलसुब्बह मॉस्को में तीन यूक्रेनी ड्रोन से हमला किया गया। रूस ने तीनों ड्रोन को मार गिराया है। एक ड्रोन को शहर के बाहरी इलाका में मार गिराया गया है जबकि दो अन्य ड्रोन को एक ऑफिस कांप्लेक्स के पास तबाह किया गया है। इस हमले में कोई घायन नहीं हुआ है।

ड्रोन हमले बढ़े

यूक्रेन युद्ध के दौरान इस साल ड्रोन हमलों में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि, यूक्रेन सीमा से लगभग 500 किमी (310 मील) दूर स्थित मॉस्को और उसके आसपास के क्षेत्र को अभी तक ड्रोन हमलों का निशाना नहीं बनाया जा सका है। हालांकि, रविवार को एक साथ कई ड्रोन हमले हुए लेकिन रूस ने इन हमलों को सफल नहीं होने दिया। मॉस्को ने कीव को इन हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया है। रक्षा मंत्रालय ने इसे आतंकवादी हमले का प्रयास कहा।

रक्षा मंत्रालय ने बताया आतंकवादी प्रयास

टेलीग्राम पर कहा गया कि 30 जुलाई की सुबह मॉस्को शहर में मानव रहित हवाई वाहनों के साथ कीव शासन के आतंकवादी हमले के प्रयास को विफल कर दिया गया। मास्को क्षेत्र के ओडिंटसोवो जिले के क्षेत्र में एयर डिफेंस सिस्टम्स द्वारा एक यूक्रेनी यूएवी को हवा में नष्ट कर दिया गया। दो और ड्रोन इलेक्ट्रॉनिक युद्ध द्वारा दबा दिए गए। दोनों ड्रोन नियंत्रण खोकर मॉस्को-सिटी के गैर-आवासीय भवन परिसर के क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गए। मॉस्को-सिटी शहर के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने टेलीग्राम पर पोस्ट किया कि शहर के दो ऑफिस टावरों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें कोई घायल नहीं हुआ है। हवाईअड्डा कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया।

TASS राज्य समाचार एजेंसी ने बताया कि राजधानी का वनुकोवो हवाई अड्डा अराइवल और डिपार्चर के लिए बंद कर दिया गया है और फ्लाइट्स को अन्य एयरपोर्ट्स से रिशेड्यूल कर दिया गया है। एक घंटे से भी कम समय में परिचालन सामान्य हो गया। इस महीने की शुरुआत में ड्रोन हमलों की एक सीरीज ने शहर के दक्षिण-पश्चिम में उसी हवाई अड्डे पर हवाई यातायात को कुछ समय के लिए बाधित कर दिया था।

रूस ने कहा-अमेरिका या नाटो की मदद के बिना यूक्रेन ऐसे हमले नहीं कर सकता

मॉस्को पर यूक्रेन का यह हमला काफी दिनों बाद हुआ है। रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ऐसे हमले अमेरिका और उसके नाटो सहयोगियों द्वारा कीव शासन को प्रदान की गई मदद के बिना संभव नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें:

जम्मू-कश्मीर से सेना के जवान का अपहरण: छुट्टी पर घर आया था सैनिक, गाड़ी लावारिस हाल में मिली

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली