नवाज शरीफ के पाकिस्तान लौटने का रास्ता हुआ साफ, सरकार ने जारी किया राजनयिक पासपोर्ट

तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) जल्द अपने देश लौट सकते हैं। वह अभी लंदन में हैं। पाकिस्तान की सरकार ने उनका राजनयिक पासपोर्ट जारी कर दिया  है।
 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) के पाकिस्तान लौटने का रास्ता साफ हो गया है। वह 2019 से ब्रिटेन में रह रहे हैं। पाकिस्तान की सरकार द्वारा उनका राजनयिक पासपोर्ट जारी किया गया है।

नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के मामले में जेल में डाला गया था। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के दौरान शरीफ को पाकिस्तानी कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था। उनका राजनयिक पासपोर्ट रद्द कर दिया गया था। पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री बने हैं। इसके बाद से नवाज की मुश्किलें कम हुईं हैं।

Latest Videos

पांच साल के लिए जारी हुआ राजनीयिक पासपोर्ट 
पाकिस्तानी मीडिया में शुक्रवार को प्रकाशित हुई रिपोर्ट के अनुसार नवाज शरीफ के राजनीयिक पासपोर्ट को विदेश मंत्रालय द्वारा पांच साल की अवधि के लिए जारी किया गया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी नवाज शरीफ के जल्द पाकिस्तान लौटने का संकेत दिया है। लंदन में शहबाज ने कहा कि मियां साहिब (नवाज शरीफ) आ रहे हैं। इमरान खान की किस्मत में नाकामी लिखी है।

यह भी पढ़ें- इमरान खान का प्यार लौट आया, हमले की खबर सुन 6 साल बाद PAK पहुंचे बेटे, फोन पर बात करके इमोशनल हुई पूर्व बीवी

नवंबर 2019 में लंदन गए थे नवाज शरीफ
पाकिस्तान के नियम के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री राजनयिक पासपोर्ट रखने के हकदार हैं। भ्रष्टाचार के मामले में नवाज शरीफ को सात साल जेल की सजा मिली थी। उन्हें कोट लखपत जेल में कैद कर रखा गया था। जेल में रहने के दौरान गंभीर रूप से बीमार होने पर लाहौर हाईकोर्ट ने नवाज को चार सप्ताह की जमानत दी थी। उन्हें देश से बाहर जाकर इलाज कराने की अनुमति भी मिली थी। जमानत मिलने के बाद नवंबर 2019 में नवाज इलाज के लिए लंदन पहुंचे थे। इसके बाद वह पाकिस्तान नहीं लौटे।

यह भी पढ़ें- लंदन जाकर पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने बड़े भाई नवाज शरीफ से पूछा- किसे बनाऊं सेना प्रमुख

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल