Imran Khan Arrest: भ्रष्टाचार के आरोप में इमरान खान गिरफ्तार, देशभर में PTI का विरोध प्रदर्शन

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया गया है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ( Imran Khan ) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreeke Insaf) के अध्यक्ष इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया गया है। इस बात की जानकारी पाकिस्तानी अखबार डॉन ने दी है।रिपोर्ट के अनुसार खान को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने पूर्व पीएम को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह अदालत में पेशी के लिए जा रहे थे।

खान की गिरफ्तारी के बाद  पीटीआई के समर्थक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।  जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारी  क्वेटा में छावनी क्षेत्र के बाहर अस्करी चेक पोस्ट के पास जमा हो गए हैं। वहीं, पार्टी कार्यकर्ताओं फैसलाबाद में भी सड़क पर उतर आएं हैं। पीटीआई का कहना है कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने फैसलाबाद घंटा घर चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया है। 

Latest Videos

इसके अलावा कराची में भी पीटीआई के सांसदों और विधायकों ने सड़कों को ब्लॉक कर दिया है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा में भी पीटीआई कार्यकर्ता इमरान की गिरफ्तारी के खिलाफ लक्की मरवत जिले की सड़कों पर जमा हो गए। इस दौरान उन्होंने टायर जलाकर सिंधु राजमार्ग को बंद कर दिया।

शाह महमूद कुरैशी ने शांतिपूर्ण विरोध की अपील की

इस बीच पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने लोगों से "शांतिपूर्ण विरोध" करने का आह्वान किया है। पीटीआई के ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में, कुरैशी ने लोगों से "शांतिपूर्वक विरोध करने और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के साथ एकजुटता व्यक्त करने" का आग्रह किया।

इस्लामाबाद में धारा 144 लागू

इससे पहले इस्लामाबाद पुलिस ने महानिरीक्षक अकबर नासिर खान के हवाले से एक बयान जारी कर कहा कि इमरान को "कादिर ट्रस्ट मामले" में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस प्रमुख ने यह भी कहा कि इस्लामाबाद में स्थिति "सामान्य" है। हालांकि, सुरक्षा के मद्देनजर शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

 

इस्लामाबाद हाई कोर्ट पूछा इमरान को क्यों किया गिरफ्तार?

रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामाबाद हाई कोर्ट (Islamabad high court) के मुख्य न्यायाधीश आमेर फारूक (Justice Aamer Farooq ) ने इस्लामाबाद पुलिस प्रमुख, गृह मंत्रालय के सचिव और अतिरिक्त अटॉर्नी जनरल को 15 मिनट के भीतर अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है। जस्टिस फारूक ने कहा, 'अदालत में आइए और हमें बताइए कि इमरान को क्यों और किस मामले में गिरफ्तार किया गया है?'

इमरान खान ने मेजर जनरल फैसल नसीर के खिलाफ लगाए थे आरोप

गौरतलब है कि पीटीआई अध्यक्ष की गिरफ्तारी डीजी-सी मेजर जनरल फैसल नसीर के खिलाफ उनके द्वारा लगाए गए आरोपों को सेना द्वारा खारिज किए जाने के बाद हुई है। इमरान ने अधिकारी पर वजीराबाद में उनके खिलाफ हत्या के प्रयास में शामिल होने का आरोप लगाया था।

 

 

गिरफ्तारी से पहले इमरान खान ने शेयर किया था वीडियो

इमरान खान की गिरफ्तारी से पहले उनका एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में इमरान खान कह रहे हैं, 'मेरे खिलाफ कोई केस नहीं है। पीडीएम और उसके संरक्षक मुझे जेल में डालना चाहते हैं, ताकि मुझे चुनाव प्रचार करने से रोका जा सके। मैं इसके लिए तैयार हूं। ' 

यह भी पढ़ें- कंगाल पाकिस्तान के पास नहीं बचे कर्मचारियों की सैलरी देने तक के पैसे, रोक दिया एरियर

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा