अमेरिकी सेना की वापसी के बाद अफगानिस्तान में 4 बम धमाके, 2 को मौत 21 घायल

अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद यह पहला घातक विस्फोट है। जलालाबाद अफगानिस्तान के इस्लामिक स्टेट समूह के गढ़ नंगरहार की राजधानी है। 

काबुल. अफगानिस्तान में तलिबान का कब्जा हो चुका है। शनिवार को यहां चार अलग-अलग बम धमाके हुए जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पूर्वी नंगरहार की राजधानी जलालाबाद में तालिबान के वाहनों को निशाना बनाया गया। यहां तीन धमाकों में 2 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए।  घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें कुछ की हालत गंभीर है। काबुल के PD13 में एक विस्फोट में 2 लोगों के घायल होने की खबर है।

इसे भी पढ़ें- तालिबान V/s मुजाहिदीन: जिन हथियारों से अमेरिका-रूस तक War न जीत सके; उन्हीं से अब ये एक-दूसरे से लड़ रहे

Latest Videos

बताया जा रहा है कि घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। धमाके के कारण कितना नुकसान हुआ इसका पता लगाया जा रहा है। इसके साथ इस बात की भी जानकारी जुटाई जा रही है कि हमला किस कारण से और किन लोगों ने किया।

अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद यह पहला घातक विस्फोट है। जलालाबाद अफगानिस्तान के इस्लामिक स्टेट समूह के गढ़ नंगरहार की राजधानी है। इसी समूह ने अगस्त के अंत में काबुल हवाई अड्डे पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में 100 से अधिक लोग मारे गए थे।

इसे भी पढे़ं- अपनी रैंकिंग नीचे गिरने से रोकने चीन करा रहा था Doing Business रिपोर्ट में फ्रॉड, जांच में खुल गई पोल

किसी ने नहीं ली जिम्मेदारी
अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मृतकों और घायलों में तालिबान के अधिकारी शामिल हैं या नहीं। वहीं, काबुल में शनिवार को एक बम धमाके में दो लोग घायल हो गए। यह अभी साफ नहीं हुआ है कि काबुल बम विस्फोट में किसे निशाना बनाया गया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025