कुर्सी जाने के बाद इमरान खान का पहला बयान, कहा- फिर से शुरू हुआ स्वतंत्रता संग्राम

सत्ता से हटाए जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) ने अपने पहले बयान में कहा है कि आज से स्वतंत्रता संग्राम फिर से शुरू हुआ है। दूसरी ओर सोमवार को इमरान खान की पार्टी पीटीआई के सभी सदस्य नेशनल असेंबली से इस्तीफा दे सकते हैं।

इस्लामाबाद। विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के चलते पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी। उन्हें अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा। अंतिम बॉल तक खेलने का दावा करने वाले इमरान खान रविवार आधी रात को प्रधानमंत्री आवास से निकल गए।

पीएम की कुर्सी जाने के बाद सोमवार को इमरान खान ने पहला बयान दिया। उन्होंने कहा कि आज से स्वतंत्रता संग्राम फिर से शुरू हुआ है। अपने ट्वीट में इमरान खान ने विदेशी षड्यंत्र के आरोप को दोहराया। उन्होंने ट्वीट किया, '1947 में पाकिस्तान एक स्वतंत्र राज्य बना था, लेकिन स्वतंत्रता संग्राम आज फिर से शुरू हो रहा है। यह सत्ता परिवर्तन की एक विदेशी साजिश के खिलाफ शुरू हो रहा है। इस देश के लोग हमेशा अपनी संप्रभुता और लोकतंत्र की रक्षा करते हैं।' 

Latest Videos

 

 

नेशनल असेंबली से इस्तीफा देंगे पीटीआई के सदस्य
इस बीच पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने सोमवार को नेशनल असेंबली से इस्तीफा देने का फैसला किया है। सोमवार को दोपहर दो बजे नेशनल असेंबली में पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री का चुनाव होगा। इसके लिए विपक्ष की ओर से पीएमएलएन नेता शहबाज शरीफ और पीटीआई की ओर से शाह महमूद कुरैशी ने नामांकन पत्र जमा किया है।

यह भी पढ़ें- सोमवार को दो बजे होगा पाकिस्तान के PM का चुनाव, शहबाज शरीफ और शाह महमूद कुरैशी ने दाखिल किया नामांकन पत्र

बता दें कि इमरान खान ने आज बानी गाला में पीटीआई की केंद्रीय कोर कार्यकारी समिति (सीईसी) की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा की गई। पीटीआई के वरिष्ठ नेता और पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने घोषणा की है कि अगर पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री के रूप में नामांकन के संबंध में पार्टी की आपत्ति को संबोधित नहीं किया जाता है तो उनकी पार्टी सोमवार को नेशनल असेंबली से इस्तीफा दे देगी। संघीय जांच एजेंसी की एक विशेष अदालत सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रधानमंत्री उम्मीदवार शहबाज शरीफ और उनके बेटे हमजा को आरोपित कर सकती है।

पाकिस्तान के अखबार डॉन के अनुसार फवाद चौधरी ने कहा है कि यह तय किया गया है कि हम नेशनल असेंबली में इन चोरों और डकैतों के साथ शामिल नहीं हो सकते हैं। सभी ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि हम एनए से सामूहिक रूप से इस्तीफा देने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के पीएम की कुर्सी से बेदखल हुए इमरान खान, जानें भारत के लिए इसका क्या है मतलब?
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस