कुर्सी जाने के बाद इमरान खान का पहला बयान, कहा- फिर से शुरू हुआ स्वतंत्रता संग्राम

सत्ता से हटाए जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) ने अपने पहले बयान में कहा है कि आज से स्वतंत्रता संग्राम फिर से शुरू हुआ है। दूसरी ओर सोमवार को इमरान खान की पार्टी पीटीआई के सभी सदस्य नेशनल असेंबली से इस्तीफा दे सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 10, 2022 12:09 PM IST / Updated: Apr 10 2022, 05:40 PM IST

इस्लामाबाद। विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के चलते पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी। उन्हें अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा। अंतिम बॉल तक खेलने का दावा करने वाले इमरान खान रविवार आधी रात को प्रधानमंत्री आवास से निकल गए।

पीएम की कुर्सी जाने के बाद सोमवार को इमरान खान ने पहला बयान दिया। उन्होंने कहा कि आज से स्वतंत्रता संग्राम फिर से शुरू हुआ है। अपने ट्वीट में इमरान खान ने विदेशी षड्यंत्र के आरोप को दोहराया। उन्होंने ट्वीट किया, '1947 में पाकिस्तान एक स्वतंत्र राज्य बना था, लेकिन स्वतंत्रता संग्राम आज फिर से शुरू हो रहा है। यह सत्ता परिवर्तन की एक विदेशी साजिश के खिलाफ शुरू हो रहा है। इस देश के लोग हमेशा अपनी संप्रभुता और लोकतंत्र की रक्षा करते हैं।' 

Latest Videos

 

 

नेशनल असेंबली से इस्तीफा देंगे पीटीआई के सदस्य
इस बीच पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने सोमवार को नेशनल असेंबली से इस्तीफा देने का फैसला किया है। सोमवार को दोपहर दो बजे नेशनल असेंबली में पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री का चुनाव होगा। इसके लिए विपक्ष की ओर से पीएमएलएन नेता शहबाज शरीफ और पीटीआई की ओर से शाह महमूद कुरैशी ने नामांकन पत्र जमा किया है।

यह भी पढ़ें- सोमवार को दो बजे होगा पाकिस्तान के PM का चुनाव, शहबाज शरीफ और शाह महमूद कुरैशी ने दाखिल किया नामांकन पत्र

बता दें कि इमरान खान ने आज बानी गाला में पीटीआई की केंद्रीय कोर कार्यकारी समिति (सीईसी) की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा की गई। पीटीआई के वरिष्ठ नेता और पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने घोषणा की है कि अगर पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री के रूप में नामांकन के संबंध में पार्टी की आपत्ति को संबोधित नहीं किया जाता है तो उनकी पार्टी सोमवार को नेशनल असेंबली से इस्तीफा दे देगी। संघीय जांच एजेंसी की एक विशेष अदालत सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रधानमंत्री उम्मीदवार शहबाज शरीफ और उनके बेटे हमजा को आरोपित कर सकती है।

पाकिस्तान के अखबार डॉन के अनुसार फवाद चौधरी ने कहा है कि यह तय किया गया है कि हम नेशनल असेंबली में इन चोरों और डकैतों के साथ शामिल नहीं हो सकते हैं। सभी ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि हम एनए से सामूहिक रूप से इस्तीफा देने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के पीएम की कुर्सी से बेदखल हुए इमरान खान, जानें भारत के लिए इसका क्या है मतलब?
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts