फ्रांसीसी-इजरायल महिला की मां की हमास से अपील, मेरे बच्ची को घर वापस लाओ

फ्रांसीसी-इजरायल महिला ने हमास से अपनी बेटी और बंधक बनाए गए अन्य लोगों को रिहा करने की अपील की है। महिला ने इसे मानवता के विरुद्ध बताया है।  

वर्ल्ड डेस्क। इजराइल और हमास में जंग छिड़ी हुई है। हमास ने बड़ी संख्या में इजराइल के लोगों को बंधक भी बना रखा है। इस दौरान एक फ्रांसीसी-इजरायली महिला की मां ने उनकी बेटी समेत 200 बंधकों की रिहाई की अपील की है। महिला ने हमास की ओर से लोगों को बंधक बनाने की घटना की निंदा की है। महिला ने गाजा आतंकियों से अपनी 21 वर्षीय बेटी को रिहा करने की अपील की। 

लोगों को बंधक बनाना मानवता के खिलाफ अपराध
महिला ने अपील करते हुए इसे मानवता के खिलाफ अपराध बताया है। 21 वर्षीय महिला मिया स्कीम को गाजा आतंकियों के हमलों को दौरान ही बंधक बना लिया गया था। उनके साथ और भी कई लोग बंधक बनाए गए थे। हमास की सेना की ओर से कैप्चर किए गए महिला मिया स्कीम का एक वीडियो उसके लापता होने के एक सप्ताह से अधिक समय के बाद जारी किया गया था।

Latest Videos

संगीत समारोह में भाग लेने गई मिया
जेरूसलम में मीडिया से बात करते हुए मिया की मां केरेन स्कीम ने अपना दुख बयां किया है। उन्होंने कहा कि हमले के दिन उनकी बेटी मिया सुपरनोवा संगीत समारोह में भाग लेने गई थी। इस दौरान हमले शुरू हो गए और उसे बंधक बना लिया गया। केरेन स्कीम ने पूरे समाज से अपील की है उनकी बेटी को घर वापस लाने में मदद करें। उनका कहना है कि मिया मौज-मस्ती करने के लिए नहीं गई थी बल्कि समारोह का हिस्सा बनने गई थी और अब गाजा में फंस गई है।

पढ़ें अब Hamas के साथ आया ये देश, इजराइल का सपोर्ट करने वालों को किया आगाह

फ्रांस के राष्ट्रपति की वीडियो पर प्रतिक्रिया
मिया स्कीम कैमरे की ओर देखते हुए थकी हुई और बेबस सी दिखाई दीं। उसकी बांह को गोफन में लपेटा हुआ था, जिससे लग रहा था कि उन्हें चोटें आई हैं। इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने वीडियो पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए इसे "एक घिनौना कृत्य" बताया। राष्ट्रपति मैक्रॉन ने मिया स्कीम की बिना शर्त रिहाई की मांग की। उन्होंने निर्दोष लोगों को बंधक बनाने पर आक्रोश व्यक्त किया। फ्रांस ने कहा कि वह हमास की ओर से बंधक बनाए गए फ्रांसीसी बंधकों की रिहाई के लिए गंभीरता से काम कर रहा है।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi