कंगाली ने पाकिस्तानी एयरलाइन के पर कतरे, तेल के लिए पैसे नहीं, कहां से भरेंगे उड़ान

Published : Oct 18, 2023, 11:44 AM IST
PIA Plane

सार

इंधन नहीं मिलने के चलते पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (Pakistan Inter­na­tional Airlines) को 28 इंटरनेशनल प्लाइट रद्द करना पड़ा है। पैसे नहीं होने के चलते PIA पर्याप्त ईंधन नहीं खरीद पा रही है। 

रावलपिंडी। कंगाल पाकिस्तान के पास इतने भी पैसे नहीं हैं कि वह अपने सरकारी विमान कंपनी के विमानों को उड़ा सके। तेल भरने के पैसे नहीं होने के चलते पीआईए (Pakistan Inter­na­tional Airlines) ने अपने 48 इंटरनेशनल फ्लाइट रद्द कर दिया है।

पीआईए तेल कंपनियों का बकाया पैसा नहीं दे रही है। इसके साथ ही कुछ और परिचालन मामलों के कारण उसे ईंधन आपूर्ति पर प्रतिबंध लगा है। इस वजह से मंगलवार को भी पीआईए के उड़ान प्रभावित हुए। घाटे में चल रही इस सरकारी एयरलाइन को कम से कम 24 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द करना पड़ा। 12 अन्य उड़ानें में देर हुई।

जिन 24 फ्लाइट को रद्द किया गया उनमें 11 इंटरनेशनल और 13 घरेलू फ्लाइट थीं। पीआईए ने बुधवार के लिए भी दो दर्जन से अधिक उड़ानें (16 अंतरराष्ट्रीय और आठ घरेलू उड़ानें) रद्द कर दीं। कुछ उड़ानों में देरी होने की आशंका है।

पीआईए के प्रवक्ता बोले- सीमित है ईंधन की आपूर्ति

पीआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि विमानों के लिए ईंधन की आपूर्ति सीमित है। इसके कारण उड़ानें रद्द की गईं और कुछ उड़ानों के पुनर्निर्धारित किया गया। इंधन नहीं मिलने के चलते मंगलवार को 13 घरेलू और 11 इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा। 12 फ्लाइट के उड़ान भरने में देर हुई। जिन इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रद्द किया गया उनमें से कुछ दुबई, मस्कट, शारजाह,आबू धाबी और कुवैत के लिए उड़ान भरने वाले थे। पीआईए ने दावा किया कि रद्द की गई फ्लाइट के यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजा गया।

पीआईए के इन फ्लाइट्स को किया गया रद्द

  • मुल्तान से कराची- PK-331
  • इस्लामाबाद से शारजाह-PK-181
  • इस्लामाबाद से दुबई- PK-233
  • लाहौर से अबू धाबी, दो तरफा - PK-263 और PK-264
  • शारजाह से पेशावर, दो-तरफा- PK-258 और PK-257
  • शारजाह से इस्लामाबाद- PK-182 तक
  • दुबई से पेशावर- PK-284
  • पेशावर से अबू धाबी- PK-217
  • अबू धाबी से इस्लामाबाद- पीके-262
  • सियालकोट से मस्कट, दो-तरफा PK-281 और PK-282
  • लाहौर से कुवैत, दो-तरफा- PK-205 और PK-206
  • मुल्तान से शारजाह, दो-तरफा- PK-293 और PK-294
  • इस्लामाबाद से स्कर्दू, दो-तरफा, PK-451 और PK-452
  • इस्लामाबाद से गिलगित, दो-तरफा PK-601 और PK-602
  • कराची से इस्लामाबाद, दो-तरफा PK-368 और PK-369
  • कराची से मुल्तान, PK-330
  • इस्लामाबाद से दुबई, दो-तरफा-PK-211 और PK-212
  • मुल्तान से दुबई, दो-तरफा PK-221 और PK-222
  • सियालकोट से दुबई, दो-तरफा- PK-179 और PK-180

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?