इंधन नहीं मिलने के चलते पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (Pakistan International Airlines) को 28 इंटरनेशनल प्लाइट रद्द करना पड़ा है। पैसे नहीं होने के चलते PIA पर्याप्त ईंधन नहीं खरीद पा रही है।
रावलपिंडी। कंगाल पाकिस्तान के पास इतने भी पैसे नहीं हैं कि वह अपने सरकारी विमान कंपनी के विमानों को उड़ा सके। तेल भरने के पैसे नहीं होने के चलते पीआईए (Pakistan International Airlines) ने अपने 48 इंटरनेशनल फ्लाइट रद्द कर दिया है।
पीआईए तेल कंपनियों का बकाया पैसा नहीं दे रही है। इसके साथ ही कुछ और परिचालन मामलों के कारण उसे ईंधन आपूर्ति पर प्रतिबंध लगा है। इस वजह से मंगलवार को भी पीआईए के उड़ान प्रभावित हुए। घाटे में चल रही इस सरकारी एयरलाइन को कम से कम 24 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द करना पड़ा। 12 अन्य उड़ानें में देर हुई।
जिन 24 फ्लाइट को रद्द किया गया उनमें 11 इंटरनेशनल और 13 घरेलू फ्लाइट थीं। पीआईए ने बुधवार के लिए भी दो दर्जन से अधिक उड़ानें (16 अंतरराष्ट्रीय और आठ घरेलू उड़ानें) रद्द कर दीं। कुछ उड़ानों में देरी होने की आशंका है।
पीआईए के प्रवक्ता बोले- सीमित है ईंधन की आपूर्ति
पीआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि विमानों के लिए ईंधन की आपूर्ति सीमित है। इसके कारण उड़ानें रद्द की गईं और कुछ उड़ानों के पुनर्निर्धारित किया गया। इंधन नहीं मिलने के चलते मंगलवार को 13 घरेलू और 11 इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा। 12 फ्लाइट के उड़ान भरने में देर हुई। जिन इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रद्द किया गया उनमें से कुछ दुबई, मस्कट, शारजाह,आबू धाबी और कुवैत के लिए उड़ान भरने वाले थे। पीआईए ने दावा किया कि रद्द की गई फ्लाइट के यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजा गया।
पीआईए के इन फ्लाइट्स को किया गया रद्द