गाजा के हॉस्पिटल पर हमले में 500 लोगों की मौत, हमास-इजरायल ने एक-दूसरे पर लगाए घमाका करने के आरोप

Published : Oct 18, 2023, 06:29 AM ISTUpdated : Oct 18, 2023, 12:08 PM IST
Gaza hospital

सार

हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को आरोप लगाया कि गाजा के एक हॉस्पिटल पर इजरायली हवाई हमले में 500 लोगों की मौत हुई है। वहीं, इजरायली सेना ने हमले की जिम्मेदारी से इनकार किया है।

तेल अवीव। गाजा के एक हॉस्पिटल में मंगलवार को हुए धमाके में करीब 500 फिलिस्तीनी मारे गए। हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इजरायल ने हॉस्पिटल पर हवाई हमला किया। वहीं, इजरायली सेना ने कहा है कि हॉस्पिटल में धमाका एक फेल रॉकेट लॉन्च के चलते हुआ।

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच जंग (Israel Hamas War) शुरू हुई थी। इसके बाद से मंगलवार को हॉस्पिटल में धमाका पहली ऐसी घटना है जिसमें एक साथ इतने अधिक लोगों की मौत हुई है। 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था। इसके बाद से लड़ाई चल रही है।

इजरायल के हमले में मारे गए 3500 फिलिस्तीनी

गाजा में हमास द्वारा संचालित सरकार में स्वास्थ्य मंत्री माई अलकैला ने इजरायल पर नरसंहार का आरोप लगाया। गाजा नागरिक सुरक्षा प्रमुख ने कहा कि हॉस्पिटल पर हुए हमले में 300 लोग मारे गए। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि 500 लोग मारे गए। इजरायल द्वारा किए जा रहे हमले में गाजा में मरने वालों की संख्या 3500 हो गई है। हमास के हमले में इजरायल में 1300 लोगों की मौत हुई है। हमास ने इजरायल के करीब 200 लोगों को बंधक बना रखा है।

हमास के फेल रॉकेट लॉन्च के चलते हॉस्पिटल में हुआ धमाका

इजरायली सेना ने गाजा शहर के अल-अहली अल-अरबी अस्पताल में विस्फोट की जिम्मेदारी से इनकार किया है। इजरायली सेना ने कहा कि हॉस्पिटल में धमाका फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के फेल रॉकेट लॉन्च के चलते हुआ।

 

 

यह भी पढ़ें- तो फिलिस्तीन में हमास के ताकतवर होने के लिए इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू हैं जिम्मेदार? पूर्व पीएम एहुद ओलमार्ट का बड़ा खुलासा

इजरायल रक्षा बलों के एक प्रवक्ता ने कहा, "आईडीएफ परिचालन प्रणालियों के विश्लेषण से पता चलता है कि गाजा में आतंकवादियों द्वारा रॉकेटों की एक श्रृंखला दागी गई थी। यह गाजा में अल अहली अस्पताल के करीब से गुजर रही थी। हमारे हाथ लगे कई स्रोतों से मिली खुफिया जानकारी से संकेत मिलता है कि फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद का एक रॉकेट लॉन्च फेल हो गया था। यह अस्पताल से टकराया, जिससे धमाका हुआ।"

यह भी पढ़ें- 23 साल पहले बेटा मारा गया तो अब पूरा परिवार खत्म, जमाल अल-दुराह बोले-मोहम्मद रोज मारा जा रहा

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स कब लौटेंगे इंडिया? पुलिस ने दिया बड़ा अपडेट
इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO