इजरायल पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, बेजामिन नेतन्याहू ने गले लगकर किया स्वागत

Published : Oct 18, 2023, 07:22 AM ISTUpdated : Oct 18, 2023, 02:54 PM IST
Joe Biden in Israel

सार

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) इजरायल पहुंच गए हैं। हमास ने कहा है कि इजरायल गाजा पर बमबारी रोकता है तो वह सभी बंधकों को छोड़ने के लिए तैयार है।

तेल अवीव। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) बुधवार को इजरायल पहुंचे। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव एयरपोर्ट पर बाइडेन का स्वागत किया। बाइडेन अपने विमान एयरफोर्स वन से उतरे तो नेतन्याहू उनका स्वागत करने आगे बढ़े। बाइडेन ने नेतन्याहू को गले लगा दिया। बाइडेन हमास के हमले का शिकार हुए लोगों के परिजनों से मिलेंगे।

 

 

बाइडेन बोले- इजराइल का समर्थन करता रहेगा अमेरिका

जो बाइडेन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अमेरिका यहूदी राष्ट्र का समर्थन करना जारी रखेगा। यह सुनिश्चित करेगा कि इजराइल के पास "अपनी रक्षा के लिए आवश्यक चीजें हों"। नेतन्याहू के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान, बाइडेन ने उनसे कहा कि गाजा के अल-अहली अस्पताल में विस्फोट "ऐसा प्रतीत होता है कि यह दूसरे पक्ष द्वारा किया गया था, न कि आपने"।

बाइडेन ने कहा कि आतंकी संगठन हमास ने 1300 से ज्यादा लोगों की हत्या की। इसमें 31 अमेरिकी भी थे। उन्होंने बच्चों समेत बहुत से लोगों को बंधक बना लिया। उन्होंने ऐसे अत्याचार किए हैं जो इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) को कुछ हद तक अधिक तर्कसंगत बनाते हैं। दरअसल, आतंकवादी समूह IS विदेशी नागरिकों का अपहरण करने और उनका सिर काटने के लिए कुख्यात है। बाइडेन ने यह भी कहा कि हमास सभी फिलिस्तियों का प्रतिनिधित्व नहीं करता।

हमास ने कहा- बंधकों को छोड़ देंगे, गाजा पर रोकनी होगी बमबारी 

दूसरी ओर फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने कहा है कि वह सभी बंधकों को छोड़ने के लिए तैयार है, लेकिन इजरायल को गाजा पर बमबारी रोकनी होगी। इस बीच गाजा में एक हॉस्पिटल पर हुए हमले में 500 लोगों की मौत से स्थिति और बिगड़ गई है। हमास ने कहा है कि इजरायल ने हॉस्पिटल पर हवाई बमबारी की। वहीं, इजरायली सेना ने कहा है कि फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद द्वारा लॉन्च किए गए एक रॉकेट के फेल होने से हॉस्पिटल में धमाका हुआ। हॉस्पिटल के पास से बहुत से रॉकेट फायर किए गए थे। इनमें से एक रॉकेट हॉस्पिटल से टकरा गया।

जॉर्डन ने रद्द किया क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन

जो बाइडेन एकजुटता दिखाने के लिए इजरायल आए हैं। तेल अवीव जाने के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की। उन्होंने हॉस्पिटल में हुए धमाके के बारे में भी जानकारी ली। गाजा अस्पताल पर हमले को लेकर जॉर्डन ने अपनी मेजबानी में होने वाला क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन रद्द कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति को जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय, फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से मुलाकात करनी थी। बाइडेन अब इजरायल से ही लौट जाएंगे।

हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर किया था हमला

हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था। 20 मिनट में 5000 रॉकेट दागे गए थे। इसके साथ ही हमास के सैकड़ों आतंकियों ने जमीन, हवा और पानी के रास्ते इजरायल में घुसपैठ की थी और कत्लेआम किया था। इस हमले में इजरायल के 1300 लोग मारे गए और करीब 200 बंधक हैं। हमले के बाद इजरायल ने जंग का ऐलान किया था।

हमास ने कहा-गाजा पर बमबारी रुकी तो छोड़ देंगे बंधक

हमास से सीनियर अधिकारी के हवाले से NBC News ने रिपोर्ट दी है कि हमास बंधक बनाए गए सभी इजरायली नागरिकों को छोड़ना चाहता है, लेकिन इसके लिए इजरायल को गाजा पर बमबारी रोकनी होगी। हमास का कहना है कि अगर इजरायल गाजा पट्टी पर सैन्य हमला रोकता है तो एक घंटे के अंदर वह सभी बंधकों को रिहा कर सकता है।

यह भी पढ़ें- गाजा के हॉस्पिटल पर हमले में 500 लोगों की मौत, हमास-इजरायल ने एक-दूसरे पर लगाए घमाका करने के आरोप

बता दें कि सात अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमले के वक्त बड़ी संख्या में इजरायली और विदेशी लोगों को बंधक बनाया था। इनमें महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक थी। ऐसी जानकारी सामने आई है कि हमास के आतंकियों ने नागरिकों और सैनिकों को मिलाकर करीब 200-250 लोगों को बंधक बनाया है। बंधकों को गाजा में छिपाकर रखा गया है।

यह भी पढ़ें- तो फिलिस्तीन में हमास के ताकतवर होने के लिए इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू हैं जिम्मेदार? पूर्व पीएम एहुद ओलमार्ट का बड़ा खुलासा

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?