मैंक्रां के फ्रांस का दुबारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद विरोध प्रदर्शन तेज, आंसू गैस छोड़े गए, दो की हत्या

फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के बाद पेरिस में इमैनुएल मैक्रां के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। काफी संख्या में युवक मध्य पेरिस में प्रदर्शन कर रहे थे तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और बल प्रयोग किया।

Dheerendra Gopal | Published : Apr 25, 2022 1:38 AM IST / Updated: Apr 25 2022, 07:11 AM IST

पेरिस। फ्रांस राष्ट्रपति चुनाव के बाद हिंसा और प्रदर्शन तेज होते दिख रहे हैं। सेंट्रल पेरिस में कार सवार दो युवकों के पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश के आरोप में गोली मार दी गई है। उधर, चुनावों में इमैनुएल मैक्रां की दुबारा जीत के बाद प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैसे छोड़े और बल प्रयोग किया है। 

तेज गति से कार पुलिसवालों की ओर आ रही थी

Latest Videos

मध्य पेरिस में पुलिस ने एक कार पर गोलीबारी की, जो उनकी ओर आ रही थी। पुलिस की इस कार्रवाई में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घाययल है। घटना फ्रांसीसी चुनाव के समय को शाम की है। पुलिस के अनुसार, पोंट नेफ पर यातायात के प्रवाह के खिलाफ एक वाहन चला रहा था, जब वह अधिकारियों की ओर बढ़ने लगा तो गोलियां चलाई गई। सूत्र ने कहा कि वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक तीसरा घायल हो गया। राजधानी के बीचोबीच घटनास्थल पर पुलिस की बड़ी मौजूदगी थी।

पेरिस लोक अभियोजक लॉर बेक्कुओ ने कहा कि दो व्यक्तियों की हत्या के संबंधित प्रकरण में जांच शुरू कर दी है। यह घटना फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के फिर से चुनाव जीतने के कुछ ही घंटों बाद हुई, जिसने चुनौती देने वाली मरीन ले पेन को एक ऐसी दौड़ में हराया, जिसने सत्ता लेने के लिए अभी तक अपने सबसे करीब आते देखा।

मैक्रां की जीत के बाद धरना प्रदर्शन तेज

उधर, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के रविवार को फिर से चुने जाने के विरोध में मध्य पेरिस में जोरदार प्रदर्शन किया गया। आंदोलनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे हैं। सोशल मीडिया के फुटेज में दिखाया गया। पुलिस ने ज्यादातर युवाओं की भीड़ को तोड़ने की कोशिश की, जो विरोध करने के लिए चेटेलेट के मध्य पड़ोस में एकत्र हुए थे।
बता दें कि मैक्रों ने रविवार को दूसरे पांच साल के कार्यकाल के लिए जीत हासिल की है। हालांकि, मैक्रों ने एक सहज अंतर से जीत हासिल की है। परंतु 1969 के बाद से सबसे अधिक मतदान से बचने की दर इस बार रही। मतदाताओं का एक बड़ा हिस्सा मैक्रोन या ले पेन को वोट देने के लिए तैयार नहीं था। मतदान के पहले दौर और रविवार को छात्रों ने पेरिस और अन्य विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: 

French Presidential Election Results:इमैनुएल मैक्रों जीते, दक्षिणपंथी नेता मरीन ले पेन हारी

PK के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच तेलंगाना में KCR की पार्टी का उनकी कंपनी IPAC से अनुबंध

जापानी कंपनी ने Covid-19 के खात्मे वाली बनाई दवा, ग्लोबली लांच होगी दवा, एक साल में 10 मिलियन प्रोडक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल