बाली में मिले पीएम मोदी और शी जिनपिंग, गलवान घाटी संघर्ष के बाद इस अंदाज में मिले दोनों...

बाली में जी-20 का शिखर सम्मेलन 15-16 नवम्बर को हो रहा है। इस सम्मेलन में दुनिया के टॉप अर्थव्यवस्था वाले देश भाग ले रहे हैं। पीएम मोदी यहां सम्मेलन में तीन सत्रों में मौजूद रहेंगे। वह बाली में करीब 45 घंटे प्रवास करेंगे।

Dheerendra Gopal | Published : Nov 15, 2022 1:59 PM IST

G20 summit Bali: जी-20 शिखर सम्मेलन में जुटे विश्व नेताओं की जमघट बाली में दो दिनों से लगी है। मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एक दूसरे से मुलाकात की है। एक साइड इवेंट में हुई इस अनौपचारिक मुलाकात के दौरान दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने हाथ मिलाया और बातचीत की है। 2020 में गलवान घाटी में हुए भारत-चीन के सेनाओं के बीच संघर्ष के बाद इस मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह मुलाकात इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो द्वारा आयोजित जी20 समिट के नेताओं के लिए डिनर पार्टी में हुई।

वेलकम डिनर की लाइव फीड में दोनों नेता बातचीत करते दिखे

Latest Videos

जी20 प्रतिनिधियों के लिए इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो द्वारा आयोजित वेलकम डिनर की एक लाइव फीड में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बातचीत करते हुए दिखे। मंगलवार से शुरू हुए जी20 समिट से इतर दोनों नेताओं के बीच संभावित द्विपक्षीय बैठक को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह शेड्यूल किया गया है या नहीं।

शंघाई शिखर सम्मेलन में नहीं हुई कोई बात

पूर्वी लद्दाख में सीमा गतिरोध की शुरुआत के बाद पहली बार समरकंद के उज़्बेक शहर में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और शी जिनपिंग का आमना-सामना हुआ था लेकिन दोनों के बीच कोई औपचारिक अभिवादन की खबरें तक नहीं आई थी। कोई ऐसा फोटो सामने नहीं आया जिसमें दोनों के बीच बातचीत या अभिवादन करते दोनों नजर आए। 

अगले साल भारत में होगा शिखर सम्मेलन

भारत 1 दिसंबर 2022 से जी-20 का अध्यक्ष बनेगा। भारत के पास एक साल के लिए जी- 20 की अध्यक्षता रहेगी। अगला जी-20 शिखर सम्मेलन भारत में होगा। इस संबंध में पीएम ने कहा कि मैं अगले साल के शिखर सम्मेलन के लिए G20 सदस्यों को अपना व्यक्तिगत निमंत्रण दूंगा। 

जी-20 में कौन-कौन से देश?

दुनिया के ताकतवर देशों का एक समूह जी-20 है। इन देशों की इकोनॉमी दुनिया में टॉप पर रही है। इस समूह का गठन दुनिया के देशों के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ाना है। जी-20  देशों की कुल जीडीपी दुनिया भर के कुल देशों की 80% है। पूरी दुनिया की 60% आबादी इन्हीं 20 देशों में रहती है। जी-20 में फ्रांस,  इटली, जर्मनी, कोरिया, भारत, मेक्सिको, रुस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्‍ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, अर्जेंटीना, तुर्की, ब्रिटेन, जापान, अमेरिका और यूरोपीय यूनियन शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें:

इंडोनेशिया और भारत की साझी विरासत, यहां से हमारा रिश्ता सदियों पुराना: पीएम मोदी

मोदी सरकार राज्यों का बकाया दे नहीं तो सत्ता छोड़े...ममता बनर्जी ने दी धमकी, बोलीं-GST का भुगतान करेंगे बंद

G20 summit:जानिए क्या हुआ जब शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन का पहली बार हुआ आमना-सामना

संसदीय स्थायी कमेटियों की मीटिंग से 'गायब' रहते सांसद जी...लापरवाह सांसदों में सबसे अधिक इस पार्टी के MPs

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्मदिन पर मां को याद कर भावुक हुए PM Modi, बताया- आदिवासी मां ऐसे पूरी की कमी
राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress
'वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस ने दिया BJP को झटका'#shorts
Yogi Adityanath: सपा आज बन चुकी है दरिंदों की गैंग #Shorts
बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, कोर्ट ने दे दिया अल्टीमेटम । Supreme Court on Bulldozer Action