G20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का टेस्ट आया कोविड निगेटिव, शुक्रवार को करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात

Published : Sep 06, 2023, 07:30 AM ISTUpdated : Sep 06, 2023, 07:47 AM IST
Joe Biden

सार

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का कोविड टेस्ट निगेटिव आया है। वह जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के लिए भारत आएंगे। वह शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। 

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का कोविड टेस्ट निगेटिव आया है। इसके साथ ही उनके जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के लिए भारत की यात्रा करने को लेकर स्थिति साफ हो गई है। वह गुरुवार को दिल्ली आएंगे। शुक्रवार को उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होगी। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जो बाइडेन की 72 साल की पत्नी जिल बाइडेन सोमवार को कोरोना संक्रमित पाई गईं थीं। 80 साल के बाइडेन के कोरोना टेस्ट का रिपोर्ट सोमवार को निगेटिव आया था। जिल बाइडेन का रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मंगलवार को जो बाइडेन के सैंपल की जांच की गई। इसमें भी उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई।

शुक्रवार को नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे जो बाइडेन

व्हाइट हाउस के प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन ने कहा की राष्ट्रपति गुरुवार को जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए नई दिल्ली जाएंगे। शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। शनिवार और रविवार को वह जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

उभरते बाजार भागीदारों के साथ काम करने को प्रतिबद्ध है अमेरिका

एनएसए ने कहा, "जो बाइडेन बड़ी चीजों को एक साथ लाने के लिए उभरते बाजार भागीदारों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा मानना है कि दुनिया इस सप्ताह के अंत में नई दिल्ली में यही देखेगी। जी-20 के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता कम नहीं हुई है। हमें उम्मीद है कि यह जी-20 शिखर सम्मेलन दिखाएगा कि दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी मिलकर काम कर सकती हैं।"

यह भी पढ़ें- Explainer: क्या है G20 और इसका एजेंडा? कैसे यह दुनिया की कूटनीति पर डालेगा असर

जेक सुलिवन ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका का ध्यान विकासशील देशों के लिए काम करने, जलवायु से लेकर टेक्नोलॉजी तक अमेरिकी लोगों के लिए प्रमुख प्राथमिकताओं पर प्रगति करने और एक ऐसे मंच के रूप में जी20 के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाने पर होगा जो वास्तव में काम कर सकता है।

यह भी पढ़ें- G20 summit के लिए राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत नहीं आने पर चीन ने कही ये बात

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका
पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच