Israel Iran War Update: कनाडा में चल रही G7 समिट से ईरान के लिए बुरी खबर आ रही है। समिट के पहले दिन ही G7 देशों ने इजराइल का समर्थन करते हुए खामेनेई को तगड़ा झटका दिया है। जी7 देशों का कहना है कि इजराइल को सेल्फ डिफेंस का पूरा हक है।
G7 देशों के सम्मेलन में पहले दिन ईरान-इजराइल युद्ध छाया रहा। इस दौरान सभी सदस्य देशों ने एक सुर में इजराइल का साथ देते हुए कहा कि उसे आत्मरक्षा का अधिकार है।
27
ईरान के पास परमाणु हथियारों के खिलाफ है G7
जी7 के देशों ने इस बात पर भी सहमति जताई कि ईरान के पास कभी भी परमाणु हथियार नहीं होना चाहिए। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कहा कि ईरान न्यूक्लियर वेपंस नहीं रख सकता है।
37
इजराइल की चेतावनी- सद्दाम हुसैन जैसा होगा खामेनेई का हश्र
वहीं, इजराइली रक्षा मंत्री काट्ज ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि उनका हश्र इराक के सद्दाम हुसैन जैसा होगा।
काट्ज ने कहा- खामेनेई को अपने पड़ोसी मुल्क इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन को याद कर लेना चाहिए। उसने भी इजराइल के खिलाफ कुछ ऐसा ही किया था, लेकिन उसका हश्र पूरी दुनिया ने देखा।
57
इजराइल ने ईरान के टॉप मिलिट्री कमांडर को मारा
इससे पहले इजराइल ने 17 जून को हवाई हमले में ईरान के टॉप मिलिट्री कमांडर मेजर जनरल अली शादमानी को मार गिराया है। शादमानी ईरान की खतम-अल-अनबिया कमान के हेड थे। 4 दिन पहले ही उन्हें प्रमुख बनाया गया था।
67
इजराइल ने कराया ईरान के बैंक पर साइबर अटैक
वहीं, इजराइल ने ईरान के बैंक सेपाह पर साइबर हमला भी किया, जिससे बैंक की ऑनलाइन सर्विस क्रैश हो गई। इजराइल से जुड़े हैकर्स ग्रुप ने बैंक पर साइबर हमले की जिम्मेदारी ली है।
77
ईरान के 224 तो इजराइल के 24 लोगों की मौत
बता दें कि इजराइल के हमलों में 13 जून से अब तक ईरान के 224 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 1500 से ज्यादा घायल हैं। वहीं, ईरान के हमलों में 24 इजराइली नागरिकों की मौत हुई है।