Iran Israel War: इजराइल-ईरान में पिछले 4 दिनों से जारी युद्ध के बीच अब अमेरिका ने एक ऐसा एक्शन लिया है, जिससे ईरान के पसीने छूट गए हैं। बता दें कि ईरान से सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई पहले ही परिवार के साथ अंडरग्राउंड बंकर में छिपे हुए हैं।
ईरान-इजराइल जंग के बीच अमेरिका ने एक साथ 28 टैंकर एयरक्रॉफ्ट को तैनात करने का फैसला किया है। ये एयरक्रॉफ्ट रविवार रात को अमेरिका से पूर्व की ओर जाते दिखे हैं। इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है।
27
अमेरिका ने शुरू की एयर रिफ्यूलिंग टैंकर विमानों की तैनाती
अमेरिकी वायुसेना ने इजराइल की मदद के लिए एयर रिफ्यूलिंग टैंकर विमानों की तैनाती शुरू कर दी है। ये विमान अमेरिका के सैन्य ठिकानों से अटलांटिक महासागर को पार कर यूरोप की तरफ जाते दिख रहे हैं।
37
सीरिया-ईराक जंग में भी सहयोगी देशों की मदद कर चुका अमेरिका
हालांकि, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने अब तक इस पर ऑफिशियली कुछ नहीं कहा है। लेकिन इससे पहले सीरिया और इराक में हुई जंग के दौरान अमेरिका ने अपने सहयोगी देशों के लिए इसी तरह के टैंकर विमानों की मदद की थी।
टैंकर एयरक्रॉफ्ट का इस्तेमाल उन लड़ाकू विमानों को हवा में फ्यूल भरने के लिए किया जाता है, जो अपने देश से दूर जाकर हमले कर रहे होते हैं। इजराइली एयरफोर्स के फाइटर जेट्स अभी लंबा सफर करके ईरान पर हमले कर रहे हैं। इन्हें हवा में ही ईंधन की जरूरत होती है।
57
इजराइल के हमलों से बंकर में छुपे ईरान के सुप्रीम लीडर
दूसरी ओर, इजराइली सेना के लगातार हमलों से घबराए ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई अपने पूरे परिवार के साथ बंकर में छुप गए हैं।
67
बेटे मोजतबा और फैमिली के साथ खामेनेई ने बंकर में ली शरण
रिपोर्ट्स के मुताबिक, खामेनेई के बेटे मोजतबा के अलावा उनकी फैमिली के सभी लोगों ने बंकर में शरण ली है। बता दें कि इजरायल अब तक ईरान के कई सैन्य ठिकानों पर हमले कर उन्हें तबाह कर चुका है।
77
इजराइल के निशाने पर हैं ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई
रिपोर्ट्स की मानें तो इजराइल अब अयातुल्लाह अली खामेनेई को मारने का प्लान बना चुका है। एक अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक, इसे लेकर उसने अमेरिका का साथ मांगा है, लेकिन अमेरिका ने इसकी परमिशन नहीं दी।