G7 Summit: नरेंद्र मोदी बोले खत्म हो टेक्नोलॉजी में मोनोपोली, हर किसी की हो पहुंच

जी7 के आउटरीच सत्र में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैश्विक समुदाय को टेक्नोलॉजी में एकाधिकार को खत्म करना चाहिए। इसे सभी के लिए पहुंच में बदलना चाहिए। टेक्नोलॉजी को रचनात्मक बनाना चाहिए, विनाशकारी नहीं।

 

Vivek Kumar | Published : Jun 15, 2024 5:12 AM IST / Updated: Jun 15 2024, 10:44 AM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होकर इटली से लौट आए हैं। जी7 में पीएम मोदी ने कहा कि टेक्नोलॉजी का लाभ समाज के सभी वर्गों तक पहुंचना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति की क्षमता का उपयोग किया जाए ताकि सामाजिक असमानताएं समाप्त करने में मदद मिले। उन्होंने कहा कि वैश्विक समुदाय को टेक्नोलॉजी में एकाधिकार को सभी के लिए पहुंच में बदलना चाहिए।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सिर्फ हमारी इच्छा नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी है। टेक्नोलॉजी की सफलता इसके मानव-केंद्रित दृष्टिकोण में है। पीएम ने सार्वजनिक सेवा वितरण के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने में भारत की सफलता का हवाला दिया। उन्होंने कहा, "हमें निश्चित रूप से टेक्नोलॉजी को रचनात्मक बनाना चाहिए, विनाशकारी नहीं।"

सभी की प्रगति और कल्याण होना चाहिए टेक्नोलॉजी का उद्देश्य

पीएम मोदी ने सभी के लिए AI पर आधारित भारत के एआई मिशन की बात की। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी का उद्देश्य सभी की प्रगति और कल्याण को बढ़ावा देना होना चाहिए। नरेंद्र मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऊर्जा, अफ्रीका और भूमध्य सागर पर आउटरीच सत्र को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने बताया कि भारत एआई के लिए वैश्विक साझेदारी के संस्थापक सदस्य के रूप में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा दे रहा है।

यह भी पढ़ें- जी-7 सम्मेलन में बाइडेन से मिले पीएम मोदी, दिखा दोस्ताना अंदाज, फोटो पोस्ट कर लिखी ये बातें

नरेंद्र मोदी ने जी7 के देशों से ग्लोबल साउथ विशेष रूप से अफ्रीका की चिंताओं को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। भारत में चुनावों के बारे में उन्होंने कहा कि तकनीक के सर्वव्यापी उपयोग से पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी बनी है। उन्होंने कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि भारत के लोगों ने मुझे लगातार तीसरी बार उनकी सेवा करने का अवसर दिया है। पिछले छह दशकों में भारत में ऐसा पहली बार हुआ है। इस ऐतिहासिक जीत के रूप में भारत के लोगों ने जो आशीर्वाद दिया है, वह लोकतंत्र की जीत है। यह पूरे लोकतांत्रिक विश्व की जीत है।”

यह भी पढ़ें- G-7 Summit : दिग्गजों के साथ सेंटर में PM मोदी की फोटो देख 140 करोड़ देशवासियों को हुआ गर्व

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Pawan Khera LIVE: पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में बुरा हाल, टॉयलेट के सामने सो रहे लोग, रेलवे का जवाब और कर रहा नाराज
PM Modi LIVE: जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बैठक
Sanjay Singh LIVE: आप नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस
'RSS-BJP के बीच शुरू हुई मां-बेटे की लड़ाई' कई बयानों को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने खोला मोर्चा