G-7 Summit : दिग्गजों के साथ सेंटर में PM मोदी की फोटो देख 140 करोड़ देशवासियों को हुआ गर्व

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि में काफी बदलाव आया है। यह पीएम मोदी के दौरों में दिखता भी है। जी 7 समिट में इस बार भारत को ग्रुप फोटो में केंद्र में स्थान मिला है। पीएम मोदी की शिखर सम्मेलन में सेंटर में फोटो होने पर हजारों लोग उत्साहित हैं। 

Yatish Srivastava | Published : Jun 15, 2024 2:02 AM IST / Updated: Jun 15 2024, 09:19 AM IST

वर्ल्ड न्यूज। भारत दिनोंदिन नई ऊंचाइयां छू रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के मजबूत और प्रभावी राष्ट्र के रूप में उभर रहा है। भारत की छवि पिछले कुछ सालों में काफी बदल चुकी है। यही कारण है कि इटली में हुए जी 7 शिखर सम्मेलन में भारत को स्टेज पर केंद्र में स्थान मिला है। जी 7 ग्रुप फोटो में भारत को सेंटर में देख भारतीयों की खुशी का ठिकाना नहीं है। ग्रुप फोटो में पीएम मोदी की सेंटर स्टेज वाली फोटो वायरल होने के साथ हजारों लोगों के बीच सेलिब्रेट की जा रही है। 

दुनिया के केंद्र में दिखा भारत
इटली में आयोजित जी 7 सम्मेलन में भारत का रुतबा देख भारतीयों का सीना चौड़ा हो गया है। जी 7 सम्मेलन की ग्रुप फोटो में भारत को स्टेज पर सेंटर में स्थान पाना काफी कुछ दर्शाता है। यह दर्शाता है कि विश्व में आज भारत केंद्र में है। पीएम मोदी जी 7 शिखर सम्मेलन के लिए इटली गए थे जहां से वह शुरू से सेंटर ऑफ अटैक्शन रहे। तमाम देशों के नेताओं ने उनसे मुलाकात की। 

इन दिग्गजों के साथ शेयर किया स्टेज
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, कनाडियन पीएम जस्टिन ट्रूडो, फ्रेंच प्रेसिडेंट इमैनुअल मैक्रोन, ब्रिटिश पीएम रिशि सुनक,यूक्रेन प्रेसिडेंट व्लॉडिमिर जेलेंस्की, इटली पीएम जियोर्जिया मिलोनी, जापान पीएम फुमिओ किशिडा और अन्य। इस दौरान ग्रुप फोटो में पीएम मोदी को सेंटर में स्थान दिया गया था। ये अपने आप में बड़ी बात है। पूर्व में हुए किसी सम्मेलन में कभी भी भारत को इस तरह से नहीं पाया गया था।

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Kuwait Fire Accident Update: Kochi पहुंचे मृतकों के शवों से लिपट कर रोए परिजन... हर आंख हुई नम
PM Modi LIVE: जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक
Sanjay Singh LIVE: आप नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Pawan Khera LIVE: पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Delhi Water Crises: हिमाचल ने दिल्ली वालों को पानी देने से किया इनकार, अब कहां से होंगी डिमांड पूरी