पीएम मोदी और इटली की पीएम मेलानी की हुई मुलाकात, फोटोज वायरल होने के साथ #Melodi होने लगा ट्रेंड

नमस्कार के साथ शुरू हुए दोनों के बीच संवाद की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस मुलाकात के बाद से ट्वीटर यानी एक्स पर #Melodi ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के साथ खूब फनी कमेंट्स भी सामने आ रहे हैं।

 

G7 Summit PM Modi and Meloni meet: पीएम नरेंद्र मोदी और इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी की शुक्रवार को जी-7 समिट में मुलाकात हुई। इटली के अपुलिया क्षेत्र में बोर्गो एग्नाज़िया रिसॉर्ट में जी 7 समिट में जब पीएम मोदी पहुंचे तो मेजबानी करते हुए इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने उनका स्वागत किया। नमस्कार के साथ शुरू हुए दोनों के बीच संवाद की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस मुलाकात के बाद से ट्वीटर यानी एक्स पर #Melodi ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के साथ खूब फनी कमेंट्स भी सामने आ रहे हैं।

 

Latest Videos

 

 

 

 

 

 

 

 

 

#Melodi की शुरुआत कैसे हुई?

दरअसल, सोशल मीडिया पर #Melodi ट्रेंड यूं नहीं कर रहा है। इसे स्वयं इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने शुरू किया था। यह सितंबर से ही कई बार ट्रेंड कर चुका है। भारत ने पिछले साल जी20 समिट का आयोजन कराया था। इसमें ग्लोबल लीडर्स जुटे थे। इस दौरान पीएम मोदी और इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी की दोस्ती काफी सुर्खियों में रही। जी20 में पीएम मोदी द्वारा उनका स्वागत किए जाने पर उन्होंने उनसे हाथ मिलाया। अभिवादन का आदान-प्रदान करने के बाद, दोनों नेता कुछ मिनटों तक दिल खोलकर हंसते रहे। यह वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। उधर, मेलोनी ने अपने इंस्टाग्राम और एक्स हैंडल पर पीएम मोदी के साथ सेल्फी पोस्ट की और हैशटैग '#मेलोडी' के साथ पोस्ट को कैप्शन दिया कि "COP28 में अच्छे दोस्त।" यह हैशटैग दोनों नेताओं के उपनामों को मिलाकर बनाया गया था। इसके बाद #Melodi तबतब ट्रेंड करता है जब-जब दोनों नेता आपस में मिलते हैं।

पीएम मोदी इटली पहुंचे हैं जी-7 में भाग लेने

भारत को आउटरीच देश के रूप में जी 7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है। समिट में भाग लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे हैं। अपना तीसरा कार्यकाल शुरू करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की यह पहली विदेश यात्रा है।

यह भी पढ़ें:

दुनिया के लोकतांत्रिक देशों में कोविड के बाद लगातार बदल रहीं सरकारें, केवल भारत में मोदी सरकार को दुबारा जनादेश

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh