पीएम मोदी ने की पोप फ्रांसिस से मुलाकात, दिया भारत आने का न्यौता, भारत के ईसाई समाज ने जताई खुशी

जी-7 समिट के लिए इटली पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ग्लोबल लीडर्स से मुलाकात के दौरान ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। पोप फ्रांसिस से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उनको भारत आने का भी न्यौता दिया।

PM Modi met Pope Francis: जी-7 समिट के लिए इटली पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ग्लोबल लीडर्स से मुलाकात के दौरान ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। पोप फ्रांसिस से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उनको भारत आने का भी न्यौता दिया। पीएम मोदी, गुरुवार को दक्षिण इटली के अपुलिया में हो रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में आउटरीच सत्र में शामिल होने पहुंचे।

विश्वभर में फैले कैथालिक चर्च के 87 वर्षीय प्रमुख पोप फ्रांसिस के साथ पीएम मोदी हल्की-फुल्की बातचीत करते नजर आए। उनके गले लगकर उन्होंने अभिवादन किया। सत्र के दौरान पोप फ्रांसिस, व्हीलचेयर पर आए।

Latest Videos

पीएम मोदी ने फोटो पोस्ट कर किया ट्वीट

पीएम मोदी ने मीटिंग की फोटोज को पोस्ट किया और पोप फ्रांसिस को भारत आने के न्यौता की भी जानकारी पोस्ट की है। पीएम ने लिखा: जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। मैं लोगों की सेवा करने और हमारे ग्रह को बेहतर बनाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा करता हूं। साथ ही उन्हें भारत आने का निमंत्रण भी दिया।

 

 

भारत के ईसाईयों ने जताई खुशी

भारत में फरीदाबाद सिरो-मालाबार डायोसीज़ के आर्कबिशप कुरियाकोस भरणीकुलंगरा ने इस मुलाकात पर खुशी जताते हुए एक वीडियो मैसेज जारी किया है। आर्कबिशप कुरियाकोस भरणीकुलंगरा ने कहा:आज सुबह इटली में हमारे प्रधानमंत्री मोदी को पोप फ्रांसिस से मिलते देखना बहुत सुखद था। द होली सी की आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में उल्लेख किया गया है कि पोप फ्रांसिस के प्रवचन के बाद, उनके और प्रधानमंत्री मोदी के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। ईसाई समुदाय के लिए यह देखना बहुत उत्साहजनक है कि हमारे प्रधानमंत्री कैथोलिक चर्च के प्रमुख से मिल रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि ऐसी बैठकें द होली सी और भारत के बीच के बंधन को मजबूत करेंगी। मुझे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आयोजित क्रिसमस रिसेप्शन की सुखद यादें याद आती हैं। ईसाई समुदाय के लिए हमारे प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों की सराहना करते हुए, हमारी इच्छा है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नई स्थापित सरकार हमारे देश में ईसाई समुदाय के सामने आने वाले जोखिमों और चुनौतियों का समाधान करेगी।

यह भी पढ़ें:

दुनिया के लोकतांत्रिक देशों में कोविड के बाद लगातार बदल रहीं सरकारें, केवल भारत में मोदी सरकार को दुबारा जनादेश

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025