
वर्ल्ड न्यूज। इटली में आयोजित जी 7 शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू एक बार फिर चल गया। पीएम मोदी सम्मेलन में सभी विदेशी राजनेताओं के पसंदीदा बने रहे। शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी कई नेताओं से मुलाकात की लेकिन जो बाइडेन के साथ उनका मिलने का अंदाज खास रहा। मोदी दोस्ताना अंदाज में बाइडेन के गले लगे और उनका हाल लिया। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि आपसे से मिलना बहुत सुखद होता है। इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर समाज की भलाई के लिए मिलक काम करने की बात पर जोर दिया।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जताई खुशी
पीएम मोदी ने इटली में हुए शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। पीएम मोदी ने कहा कि जो बाइडेन से मुलाकात मेरे लिए हमेशा से सुखद अनुभव रहा है। पीएम मोदी और बाइडेन एक दूसरे के गले भी लगे। अपने पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा है कि जो बाइडेन से मिलना मेरे लिए खुशी की बात रहती है। भारत और अमेरिका विश्व की भलाई की दिशा में मिलकर कार्य करने का प्रयास करते रहेंगे।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल संग भी चर्चा
जी 7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर जोर डालते हुए फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ भी चर्चा की। इमैनुएल मैक्रॉन ने मोदी और बाइडेन के साथ एनर्जी, सिक्योरिटी, रिसर्च और कल्चर समेत कई क्षेत्र में आपस में सहयोग करने पर जोर डाला और द्विपक्षी संबंधों की मजबूती पर जोर दिया। पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रोन ने भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने वाले तमाम मुद्दों पर चर्चा की।
पीएम मोदी जेलेंस्की और सुनक से मिले
जी 7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी विभिन्न देशों के साथ तमाम मुद्दों पर चर्चा की। पीएम मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से भी मिले। उनके साथ भारत और ब्रिटेन के संबंधों को मजबूती देने पर जोर दिया। इसके साथ ही यूक्रेन के राष्टपति व्लॉडिमिर जेलेंस्की से भी मोदी ने मुलाकात की। जेलेंस्की के साथ बातचीत में मोदी ने युद्ध विराम के रास्ते निकालने को लेकर चर्चा की।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।