गाजा में खत्म हुआ खूनी खेल? 3 घंटे की देरी में 13 से अधिक की गई जान

गाजा में 15 महीनों से चल रहा संघर्ष विराम की ओर। हमास द्वारा तीन बंधकों की रिहाई के बाद इज़राइल ने युद्धविराम लागू किया। हालांकि, तय समय से तीन घंटे की देरी के दौरान इज़राइल ने हमले जारी रखे, जिससे कई फिलिस्तीनी मारे गए।

Gaza ceasefire begins: इजरायल-हमास युद्ध विराम को लेकर जारी गतिरोध खत्म हो चुका है। सीज़फायर को लेकर बरकरार संशय खत्म हो गया है। हमास ने तीन बंधकों का नाम रिहाई के लिए जारी करने के बाद युद्ध विराम समझौता प्रभावी हो गया। हमास के इस कदम के बाद इजरायल की ओर से सीज़फायर को लागू कर दिया गया। हमास द्वारा तीन नाम जारी करने के साथ ही करीब 15 महीनों से चल रहा नरसंहार थम गया। इज़राइल ने कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आदेश पर अंतिम समय में हुई देरी के बाद, गाजा में हमास के साथ युद्धविराम स्थानीय समयानुसार सुबह 11:15 बजे (09:15 GMT और 2:45 pm IST) शुरू हुआ। सीज़फायर की शुरुआत अपने तय समय से लगभग तीन घंटे बाद हुआ। 

युद्ध विराम के बाद हमास ने तीन बंधकों को रिहा कर दिया। हमास ने कथित तौर पर रविवार को रिहा किए जाने वाले बंधकों के नाम रोमी गोनेन, डोरोन स्टीनब्रेचर और एमिली डामारी बताए।

Latest Videos

देरी के दरमियान इजरायल मचाता रहा गाजा में तबाही

उधर, सीज़फायर को लेकर आए गतिरोध के दौरान इजरायल लगातार गाजा पर हमले करता रहा। गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि इज़राइल की सेना ने फ़िलिस्तीनी क्षेत्र में कई लोगों पर हमला जारी रखा। इजरायली सेना ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह हमले पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के निर्देश पर किए जा रहे थे। यह हमला इसलिए हुआ क्योंकि सीज़फायर की शर्तें नहीं पूरी होने पर इजरायल ने इसे लागू करने से इनकार कर दिया था। फिलिस्तीनी चिकित्सकों ने कहा कि स्थानीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे -युद्धविराम शुरू होना था लेकिन अपने तय समय से लेट सुबह 11:15 बजे से शुरू हुआ। इस बीच इजरायली सेना ने हमला जारी रखा जिसमें करीब 13 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई।

सीज़फायर का पहला चरण छह सप्ताह का होगा

सीज़फायर का पहला चरण छह सप्ताह तक चलेगा। इस दौरान हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों में बचे 98 में से 33 महिलाओं, बच्चे और 50 साल से अधिक उम्र के पुरुषों को रिहा किया जाएगा। इसके एवज में लगभग 2,000 फ़िलिस्तीनी कैदियों और बंदियों में से इजरायल 737 पुरुष, महिला और किशोरों को रिहा करेगा।

इज़राइल-हमास युद्ध के 15 महीने

हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इज़राइल पर हमला किया था। इस हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे। इज़राइल की प्रतिक्रिया ने गाजा के अधिकांश हिस्से को मलबे में बदल दिया है और लगभग 47,000 फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं। इजरायल करीब 15 महीनों से हमले करता रहा। गाजा युद्ध ने पूरे मध्य पूर्व में इजराइल और उसके कट्टर दुश्मन ईरान के बीच टकराव को भी जन्म दिया जो हमास और हिज़्बुल्लाह जैसे इजरायली और अमेरिकी विरोधी लड़ाकों का समर्थन करता है। यह सीज़फायर कई महीनों तक चली वार्ता के बाद हुई। इस बातचीत की मध्यस्थता कतर, अमेरिका और मिस्र ने किया है।

यह भी पढ़ें:

ट्रंप के शपथ ग्रहण में टेक दिग्गजों का जमावड़ा! कभी थे दूर-दूर अब बेहद पास…

Share this article
click me!

Latest Videos

Holi 2025 के मौके पर Parvesh Verma ने दिल्लीवालों से कर दिया ये बड़ा वादा!
Mathura में श्री कृष्ण जन्मभूमि के बाहर जमकर खेली गई होली, झूमते दिखे श्रद्धालु
रेड साड़ी में Ankita Lokhande ने जमकर खेली होली #Shorts
UP Dy CM केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी वर्कर्स के साथ मनाई होली
CM Yogi ने जबरदस्त अंदाज़ में खेली Holi, आयीं खूबसूरत झलकियां