सार

अमेरिकी और भारतीय राष्ट्रपतियों की शपथ में क्या अंतर है? जानिए शपथ ग्रहण समारोह के रोचक तथ्य और दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों द्वारा ली जाने वाली शपथ के बारे में।

US President oath Vs President of India oath: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेंगे। दूसरी बार राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप अपने शपथ को भव्य बना रहे। दुनिया के तमाम हस्तियों को इसके लिए इनवाइट किया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ के लिए हो रही तैयारियों के बीच जेहन में एक सवाल उठता है कि अमेरिका और भारत के राष्ट्रपति के शपथ में क्या अंतर होता है। दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष क्या पढ़कर शपथ लेते हैं। आइए जानते हैं अमेरिका के राष्ट्रपति और भारत के राष्ट्रपति अपने शपथ समारोह में क्या पढ़ते हैं...

दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति बनने के लिए शपथ में क्या पढ़ा जाता?

अमेरिकी राष्ट्रपति को शपथ यूएस चीफ जस्टिस दिलाते हैं। परंपरागत रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ लेने वाला करीब 35 शब्दों वाला एक शपथ पढ़ता है। यह शपथ पत्र पहली बार 1789 में देश के पहले राष्ट्रपति जार्ज वाशिंगटन ने पढ़ी थी। शपथ लेते समय राष्ट्रपति अपने हाथ में बाइबिल लिया रहता है। शपथ पत्र कुछ इस प्रकार है...

I do solemnly swear that I will faithfully execute the Office of President of the United States, and will to the best of my ability, preserve, protect and defend the Constitution of the United States.

(मैं पूरी निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के पद का ईमानदारी से पालन करूंगा, और अपनी पूरी क्षमता से संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान की रक्षा, संरक्षण और बचाव करूंगा)

नोट: यह शपथ पत्र अनिवार्य नहीं है। राष्ट्रपति अपने धर्म या विश्वास के अनुसार विकल्प चुन सकते हैं।

भारत के राष्ट्रपति अपनी शपथ में क्या पढ़ते हैं?

भारत के राष्ट्रपति को भी शपथ सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दिलाते हैं। भारत के राष्ट्रपति के शपथ पत्र का फार्मेंट इस तरह का है...

मैं, (राष्ट्रपति का नाम), ईश्वर की शपथ लेता/लेती हूं कि में श्रद्धापूर्वक भारत के राष्ट्रपति पद का कार्यपालन करूंगा/करूंगी तथा अपनी पूरी योग्यता से संविधान और विधि का परिरक्षण, सुरक्षा और प्रतिरक्षण करूंगा/करूंगी तथा में भारत की जनता की सेवा और कल्याण के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा/करूंगी।

यह भी पढ़ें:

ट्रंप के शपथ ग्रहण में टेक दिग्गजों का जमावड़ा! कभी थे दूर-दूर अब बेहद पास…