
Donald Trump Praises Georgia Meloni: इजराइल-हमास के बीच सीजफायर के साथ ही शांति समझौता हो गया। मिस्र के शर्म अल-शेख में हुई गाजा पीस समिट के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने मंच से सभी को संबोधित किया। इस दौरान बातों-बातों में उन्होंने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी को सुंदर बताते हुए उनकी जमकर तारीफ की। ट्रंप की बात सुन खुद मेलोनी भी मुस्काए बिना नहीं रह पाईं।
गाजा पीस समिट में अपने संबोधन के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- हमारे यहां बहुत सारी यंग वुमेंस हैं। लेकिन अमेरिका में अगर आप किसी महिला की सुंदरता की तारीफ करते हैं, तो आपके पॉलिटिकल कॅरियर को भारी नुकसान पहुंच सकता है। मेरे सामने भी कुछ खूबसूरत महिलाएं हैं, लेकिन आज मैं चांस लूंगा। इसके बाद ट्रंप फौरन मेलोनी की तरफ मुड़े और बोले- मुझे लगता है कि आप नाराज नहीं होंगी, अगर मैं कहूं की आप वाकई में बेहद खूबसूरत हैं।
ये भी पढ़ें : Gaza Peace Summit: इजराइल ने हर दिन मारे 91 लोग, जंग थमने से पहले लगाया लाशों का अंबार
ट्रंप के मुंह से अपनी तारीफ सुन इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी शरमा गईं। उन्होंने मुस्कुराते हुए ट्रंप की तारीफ स्वीकार की। इस दौरान वे शर्म से लाल हो गईं। बता दें कि मिस्र के शर्म-अल-शेख में 13 अक्टूबर को हुई गाजा पीस समिट 2025 में 20 से ज्यादा देशों के नेता मौजूद थे। भारत की ओर से इस बैठक में विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह पहुंचे।
अपने भाषण के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की तारीफ करते हुए कहा- इंडिया एक महान देश है, जहां टॉप पर बैठे शख्स मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और वो शानदार काम कर रहे हैं। मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान अब मिल-जुलकर रहेंगे। इसके बाद ट्रंप अपने पीछे खड़े पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ की तरफ मुड़े और पूछा- मैं सही कह रहा हूं ना? इसके बाद ट्रंप और वहां मौजूद सभी नेता हंसने लगे।
ये भी देखें : Israel Hamas War: 67000 मौतें, 5 करोड़ टन मलबा..युद्ध के 2 साल बाद कैसा दिखता है गाजा
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।