Gaza ceasefire: इजरायल-हमास के बीच सीजफायर, बंधकों को छोड़ने की प्रक्रिया शुक्रवार से होगी शुरू

शुक्रवार से हमास द्वारा इजरायली बंधकों को छोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

 

Gaza ceasefire: करीब दो महीने की लंबी तबाही के बाद हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम समझौता हो गया है। कतर में हुए दोनों पक्षों के बीच वार्ता में सीजफायर पर सहमति बन गई है। शुक्रवार से हमास द्वारा इजरायली बंधकों को छोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा कि चार दिनों का यह समझौता फिलिस्तीनी आवाम को मानवीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है।

कतर के विदेश मंत्रालय ने दी समझौते की जानकारी

Latest Videos

कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि गाजा युद्धविराम और बंधकों की रिहाई शुक्रवार सुबह शुरू होगी। माजिद अल-अंसारी ने कहा कि युद्ध विराम शुक्रवार को सुबह 7:00 बजे (0500 GMT) शुरू होगा। नागरिक बंधकों के पहले बैच को लगभग 4:00 बजे (1400 GMT) उसी दिन सौंप दिया जाएगा। अंसारी ने कहा कि शुरुआत में तेरह लोगों को रिहा किया जाएगा। रिहा होने वाली सभी महिलाएं और बच्चे एक ही परिवार के होंगे।

चार दिनों में 50 बंधक होंगे रिहा

कतर के प्रवक्ता ने बताया कि चार दिनों में पचास बंधकों को छोड़ने पर सहमति बनी है। बुधवार को यह समझौता हुआ है। चार दिनों तक होने वाले संघर्ष विराम में 50 बंधकों और कुछ फिलिस्तीनियों को छोड़ने की सहमति बनी है।

कतर, मिस्र और अमेरिका की देखरेख में युद्ध विराम

इजरायल, हमास के बीच युद्ध विराम में कतर, मिस्र और अमेरिका की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यह युद्ध विराम समझौता विभिन्न चरणों में प्रभावी होगा। कतर विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह समझौता गाजा के 2.4 मिलियन लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए उद्देश्य से कराया गया है।

7 अक्टूबर से गाजा को तबाह कर रहा इजरायल

हमास ने इजरायल पर पांच हजार से अधिक रॉकेट्स 7 अक्टूबर को दागे थे। इसी के साथ हमास के लड़ाकूओं ने घुसपैठ कर सैकड़ों इजरायलियों को मौत के घाट उतार दिया। इस हमले के बाद इजरायल ने हमास को खत्म करने के उद्देश्य से गाजापट्टी में भयानक तबाही मचाई। एक महीना से अधिक समय तक लगातार किए गए हमले में गाजापट्टी पूरी तरह से तबाह हो चुकी है। लाखों फिलिस्तीनी नागरिक बेघर हो चुके हैं। हजारों की संख्या में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की मौत हो गई है। इजरायली सेना के अनुसार, हमास के घुसपैठ में 1200 के आसपास इजरायली मारे गए थे। उधर, गाजा प्रशासन के अनुसार, इजरायली बमबारी और जमीनी हमले में 14 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें:

रूसी सेना के साथ अभिनेत्री मना रही थी जश्न, यूक्रेन की मिसाइल ने मचा दिया कोहराम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara