
कराची। पाकिस्तान में कुत्तों के काटने से एक सीनियर वकील घायल हो गए। इस घटना के बाद दो कुत्तों को मौत की सजा सुनाई गई। कराची में सामने आई यह घटना चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
यह है पूरा प्रकरण
पाकिस्तान के ‘गल्फ न्यूज‘ की एक रिपोर्ट के अनुसार कराची के एक पॉश इलाके में एक वरिष्ठ वकील मिर्जा अख्तर रहते हैं। मिर्जा अख्तर रोज सुबह सैर करने निकलते हैं। मिर्जा अख्तर एक रोज टहलने निकले थे कि दो जर्मन शेपर्ड्स कुत्तों ने उन पर हमला बोल दिया। कुत्तों ने मिर्जा साहब को घायल कर दिया। सीसीटीवी में यह घटना कैद है। मामला थाने और कोर्ट तक पहुंचा। कुत्तों के मालिक के दो कर्मचारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था जबकि खुद मालिक ने कोर्ट में जमानात अर्जी दे रखी थी। इसके बाद समझौता हुआ।
मालिक और वकील के बीच हुआ समझौता
वकील और कुत्तों के मालिक हुमायूं खान के बीच एक आउट ऑफ कोर्ट समझौता हुआ है। समझौता में शर्त कि हुमायूं खान और उनका परिवार घर में पालतू जानवर के रूप में किसी भी खतरनाक या क्रूर कुत्ते को नहीं रखेंगे। इसके साथ ही यह तय हुआ कि दोनों कुत्तों को सजा-ए-मौत दी जाए। तय हुआ कि दोनों कुत्तों को डॉक्टर मौत की नींद सुला देंगे। इसके अलावा कुत्ते के मालिक स्थानीय शेल्टर को 10 लाख रुपये भी देंगे।
यह भी पढ़े:
भारत के भगोड़े मेहुल चोकसी को डोमिनिका में मिली जमानत, एंटीगुआ जाने की इजाजत
'ग्रेवयार्ड ऑफ एम्पायर' बन चुके अफगानिस्तान में सबकुछ ठीक न करना 'महाशक्ति' की विफलता
लोकसभा मानसून सत्रः 19 दिनों तक चलेगा सदन, 18 जुलाई को आल पार्टी मीटिंग
नेपाल में केपी शर्मा ओली को सुप्रीम झटका, दो दिनों में शेर बहादुर देउबा को पीएम नियुक्त करने का आदेश
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।