
Dawood Ibrahim : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को मारने की साजिश की खबर आ रही है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि उसे जहर दिया गया, जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई है। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के कराची के एक अस्पताल में उसकी (Dawood Ibrahim) हालत नाजुक बनी हुई है। इस बीच दाऊद इब्राहिम की पूरी कुंडली की चर्चा होने लगी है। ऐसे में हम आपको उस शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने दाऊद इब्राहिम को सड़क पर घसीट-घसीटकर मारा था। जिस शख्स से पूरी दुनिया डरती है, उसे सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था।
किसने की दाऊद इब्राहिम की पिटाई
जब दाऊद मुंबई में डॉन बनने की राह पर चल पड़ा था, तब उसके सामने करीम लाला और हाजी मस्तान दो ऐसे नाम थे, जो उसे चुनौती दे रहे थे। करीम लाला (Kareem Lala) दाऊद इब्राहिम की राह का सबसे बड़ा रोड़ा था। इसकी वजह से दोनों के बीच की दुश्मनी बढ़ती ही जा रही थी। हालांकि एक मुलाकात के बाद दोनों की दुश्मनी खत्म भी हो गई थी। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, दाऊद इब्राहिम और करीम लाला पहली बार मक्का में मिले और यहीं दोनों की दुश्मनी का अंत हो गया था। कहा जाता है कि इसी के बाद दाऊद बड़ा बनने लगा और कुछ ही समय में उसके पांव अंडरवर्ल्ड तक जम गए।
करीब लाला ने दाऊद की पिटाई कब की
80 का दौर चल रहा था। दाऊद इब्राहिम और करीम लाला के बीच आए दिन ही गैंगवार की खबरें आती रहती थी। इसी दौरान करीम लाला के पठान गैंग ने दाऊद के भाई शब्बीर को जान से मार दिया। इस हत्या के बाद दाऊद इब्राहिम बौखला गया और बदला लेने की साजिश रचने लगा। करीब लाला के गैंग पर एक के बाद एक कई हमले किए गए। इससे तंग आकर करीम लाला ने दाऊद को मारने की कसम खाई।
दाऊद इब्राहिम की सरेराह पिटाई
आखिरकार एक दिन दाऊद इब्राहिम मुंबई में करीब लाला के सामने आ ही गया। उसे देख करीम लाला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने दाऊद को सड़क पर लात-घूंसों से मार-मारकर अधमरा कर दिया। दाऊद की हालत इतनी बिगड़ गई कि उसे अस्तपाल में भर्ती होना पड़ा। इस पिटाई के बाद दाऊद इब्राहिम ने फिर कभी करीम लाला को चुनौती नहीं दी। यहां तक की वह करीम लाला के धंधों को बीच आना भी बंद कर दिया।
ये भी पढ़ें
जानें कितना अमीर है दाऊद इब्राहिम, जीता है इतनी लग्जरी लाइफ
क्या दाऊद इब्राहिम की वजह से अचानक से ठप हुआ फेसबुक, ट्विटर और इंटरनेट?
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।