जानें कौन हैं अंतरिक्ष जाने वाले पहले भारतीय पर्यटक, स्पेस में पहुंचकर दिखाया तिरंगा, देखें वीडियो

Published : May 22, 2024, 11:39 AM ISTUpdated : May 22, 2024, 11:49 AM IST
Gopichand Thotakura

सार

गोपीचंद थोटाकुरा ने अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पर्यटक बनकर इतिहास रचा है। वह ब्लू ओरिजिन के अंतरिक्षयान में सवार हुए थे। 

नई दिल्ली। भारतीय मूल के उद्यमी और पायलट गोपीचंद थोटाकुरा पर्यटक के रूप में अंतरिक्ष जाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। वह अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस के ब्लू ओरिजिन के एनएस -25 मिशन का हिस्सा थे। ब्लू ओरिजिन के इस मिशन का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इसमें थोटाकुरा को स्पेस में पहुंचने के बाद छोटा भारतीय झंडा दिखाते देखा जा सकता है।

वीडियो में अंतरिक्ष यान के चालक दल के सात सदस्यों को गुरुत्वाकर्षण बल की गैरमौजूदगी में तैरते दिखाया गया है। कैमरे के सामने आने पर थोटाकुरा ने एक छोटा पोस्टर दिखाया जिस पर लिखा था, "मैं अपने स्थायी ग्रह का एक इको हीरो हूं।" इसके बाद उन्होंने तिरंगा दिखाया।

 

 

उन्होंने कहा, "यह शानदार है। आपको इसे अपनी आंखों से देखना होगा। अंतरिक्ष में देखकर कैसा लगता है मैं इसे बयान नहीं कर सकता। हर किसी को अंतरिक्ष की यात्रा करनी चाहिए। पृथ्वी को दूसरी तरफ से देखना अच्छा था।"

यह भी पढ़ें- Explainer: जानें ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर की सभी जरूरी बातें, क्या है वियतनाम जंग से नाता

19 मई को अंतरिक्ष यान ने भरी थी उड़ान

बता दें कि ब्लू ओरिजिन के इस अंतरिक्ष यान ने 19 मई को उड़ान भरी थी। यह इसकी सातवीं मानव अंतरिक्ष उड़ान थी। न्यू शेपर्ड कार्यक्रम के लिए 25वीं उड़ान पूरी हुई है। ब्लू ओरिजिन की वेबसाइट के अनुसार अंतरिक्ष जाने वालों में गोपी थोटाकुरा के अलावा, मेसन एंजेल, सिल्वेन चिरोन, केनेथ एल. हेस, कैरोल स्कॉलर और पूर्व वायु सेना कप्तान एड ड्वाइट भी शामिल थे। एड ड्वाइट को 1961 में अमेरिका के पहले अश्वेत अंतरिक्ष यात्री उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी चुना था, लेकिन उन्हें कभी उड़ान भरने का मौका नहीं दिया गया था। न्यू शेपर्ड कार्यक्रम के तहत अब तक 37 लोगों को अंतरिक्ष में भेजा जा चुका है। 

यह भी पढ़ें- America Road Accident: US में सड़क हादसे शिकार हुए भारतीय मूल के छात्र, 3 की मौत 2 घायल, पुलिस ने बताया कैसे हुई दुर्घटना

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?