सार

अमेरिका से एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। यहां एक भीषण सड़क हादसे में तीन भारतीय मूल के छात्रों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल है।

America Road Accident: अमेरिका से एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। यहां एक भीषण सड़क हादसे में तीन भारतीय मूल के छात्रों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल है। ये दुर्घटना जॉर्जिया राज्य की है, जहां बीते हफ्ते 14 मई को एक कार पलट गई थी। उस वक्त 5 लोग सवार थे। सभी पीड़ितों की उम्र 18 साल थी और अल्फारेटा हाई स्कूल और यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया में पढ़ते थे। 

स्थानीय पुलिस की मानें तो कार हादसे की वजह ओवरस्पीडिंग हो सकती है। उन्होंने कहा कि ड्राइवर के कंट्रोल खोने के बाद कार पलट गई और एक पेड़ से जाकर टकरा गई। इस हादसे के दौरान 2 लोगों की मौत मौके पर हो गई, जबकि एक की मौत इलाज के क्रम में हो गया। मरने वाले छात्रों में अर्णब जोशी, श्रीया अवासरल और अनवी शर्मा है। वहीं हादसे में घायल हुए दो छात्रों के नाम ऋतविक सोमपल्ली और मोहम्मद लियाकत है। फिलहाल इन दोनों का इलाज अल्फारेटा के नॉर्थ फुलटन हॉस्पिटल में चल रहा है।

अमेरिका में भारतीय छात्रों की मौत पर दुखी हुए लोग

अमेरिका में भारतीय छात्र श्रीया अवासरल की मौत पर उसके सोशल मीडिया ग्रुप शिकारी ने कहा कि वो बहुत अच्छी डांसर, दोस्त और एक इंसान थी, जिससे हर कोई दोस्ती करना चाहता था। वहीं कलाकार ग्रुप ने अनवी शर्मा की निधन पर कहा कि उसकी मौत के खबर सुनकर हम बेहद डर गए है। हमें भरोसा नहीं हो रहा है और पूरी तरह से टूट चुके हैं। वहीं तीसरे छात्र अर्णब जोशी पर अल्फारेटा हाई स्कूल क्रिकेट टीम ने इंस्टाग्राम पोस्ट किया और लिखा कि वो हमारा सबसे बड़ा समर्थक था। हमारे हर मुश्किल जीत में वो जरूर हमें सपोर्ट करता था। बता दें कि अर्णब जोशी अगले हफ्ते ही हाई स्कूल से ग्रेजुएट होने वाला था।

ये भी पढ़ें:  लंदन से सिंगापुर जा रही फ्लाइट टर्बुलेंस की शिकार: एक पैसेंजर की मौत, 30 घायल, बैंकॉक में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग