अमेरिका में फिर एक सनकी ने फिल्मी स्टाइल में चलाईं गोलियां, 4 लोगों को मारने के बाद खुद को किया शूट

अमेरिका में 8 दिन के अंदर गोलीबारी की तीसरी चौंकाने वाली घटना सामने आई है। ओक्लाहोमा(Oklahoma) स्टेट के तुलसा(TULSA) सिटी स्थित एक मेडिकल सेंटर में गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, बाद में हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली। हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है।

वर्ल्ड न्यूज. अमेरिका में में एक बार फिर फायरिंग(gunfire in USA) का मामला सामने आया है। अमेरिका में 8 दिन के अंदर गोलीबारी की तीसरी चौंकाने वाली घटना है। ओक्लाहोमा(Oklahoma) स्टेट के तुलसा(TULSA) सिटी स्थित सेंट फ्रांसिस हॉस्पिटल कैम्पस में गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई। तुलसा पुलिस डिपार्टमेंट के डिप्टी चीफ एरिक डलगिश(Eric Dalgleish) ने मीडिया को बताया कि बाद में हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शूटर की मौत कैसे हुई।  यह घटना अमेरिकी समय के अनुसार बुधवार शाम 7.15 बजे के करीब हुआ। पुलिस को शाम 4.52 बजे अलर्ट किया गया था कि 61वीं स्ट्रीट और येल एवेन्यु क्षेत्र में स्थित काम्पलेक्स नताली बिल्डिंग में एक शूटर उपद्रव मचा रहा है। अलर्ट मिलने के 4 मिनट के अंदर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमलावर के पास राइफल थी। वह सेंट फ्रांसिस अस्पताल परिसर में नताली मेडिकल बिल्डिंग में घुस गया। इसके बाद पुलिस ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिये बताया कि शूटर मारा गया।

pic.twitter.com/dla5NWukWM

Latest Videos

ओक्लाहोमा स्टेट मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. डेविड होल्डन ने एक स्टेटमेंट में कहा कि तुलसा हॉस्पिटल की दिल दहलाने वाली घटना के बारे में जानकर वे हैरान हैं। बता दें कि इससे पहले 31 मई को लुइसियाना राज्य के न्यू ऑरलियंस शहर में एक स्कूल में चल रहे दीक्षांत समारोह(convocation) के दौरान फायरिंग में एक महिला की जान चली गई थी। दो लोग घायल हुए थे। जबकि 25 मई को टेक्सास के एक स्कूल में हुई फायरिंग में 21 लोगों की मौत हुई थी। 

अमेरिका में लगातार हो रहीं इस तरह की फायरिंग को लेकर सरकार चिंतित है। 
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बाद उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने टेक्सास में स्कूल की शूटिंग में 21 लोगों की मौत के बाद गन लॉ पर अंकुश( calls for curbs on gun laws) लगाने पर जोर दिया है। बता दें कि अमेरिका में पिछले कुछ सालों में गोलीबारी की घटनाएं बढ़ रही हैं। एक ऑनलाइन डेटाबेस के अनुसार, जो देश में गन वायोलेंस घटनाओं(gun violence incidents) का रिकॉर्ड रखता है, अमेरिका ने 2022 में अब तक 200 से अधिक सामूहिक गोलीबारी(mass shootings) देखी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति को दी गई जानकारी
तुलसा में बुधवार की घटना ने अमेरिकियों को झकझोर दिया है और गन कंट्राेल के बारे में बहस बढ़ने लगी है। पुलिस संदिग्ध की पहचान का पता लगाने की कोशिश कर रही है और अनुमान है कि उसकी उम्र 35 से 40 के बीच थी। व्हाइट हाउस के अनुसार, राष्ट्रपति जो बाइडेन को शूटिंग के बारे में जानकारी दी गई थी। तुलसा राजधानी ओक्लाहोमा सिटी के उत्तर-पूर्व में लगभग 100 मील (160 किमी) की दूरी पर स्थित है। यहां की आबादीप करीब 411,000 है।

यह भी पढ़ें
टेक्सास के बाद अब USA की न्यू ऑरलियंस सिटी के स्कूल में फायरिंग, पार्किंग में हुए झगड़े में एक महिला की मौत
Texas Shooting: दादी और 3 टीचर सहित 18 मासूमों के इस हत्यारे लड़के ने हिला दिया अमेरिका, क्यों इतना सनका था?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts