अमेरिका में फिर किसी स्कूल में फायरिंग(gunfire in USA) का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लुइसियाना राज्य के न्यू ऑरलियंस शहर में एक स्कूल में चल रहे दीक्षांत समारोह(convocation) के दौरान फायरिंग में एक महिला की जान चली गई। दो लोग घायल हुए हैं। इससे पहले 25 मई को टेक्सास के एक स्कूल में हुई फायरिंग में 21 लोगों की मौत हुई थी।
वर्ल्ड न्यूज. अमेरिका में हफ्तेभर के अंदर दूसरी बार किसी स्कूल में फायरिंग का मामला सामने आया है। यह घटना लुइसियाना राज्य के न्यू ऑरलियन्स शहर में हुई। जेवियर यूनिवर्सिटी के मॉरिस जेफ कम्युनिटी स्कूल( Morris Jeff Community School) में आयोजित दीक्षांत समारोह(convocation) फायरिंग में 1 महिला की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हुए। इससे पहले 25 मई को टेक्सास(Texas Firing) के युवाल्डे में रॉब एलिमेंट्री स्कूल(Robb Elementary School in Yuvalde) में हुई फायरिंग ने देश को हिलाकर रख दिया था। यहां एक 18 वर्षीय सनकी युवक ने अंधाधुंध फायरिंग करके 18 छात्रों और 3 टीचर की जान ले ली थी।
पार्किंग में किसी बात को लेकर हुआ था हमलावर का झगड़ा
मीडिया को जानकारी देते हुए NOPD(न्यू ऑरलिंयस पुलिस डिपार्टमेंट) के डिप्टी सुपरिटेंडेंट क्रिस्टोफर गुडली(Christopher Goodly) ने बताया कि जेवियर यूनिवर्सिटी के कैम्पस में स्थित मॉरिस जेफ कम्यूनिटी स्कूल में मंगलवार(अमेरिकी समय के हिसाब से) ग्रेजुएशन कर चुके स्टूडेंट्स का दीक्षांत समारोह था। प्रोग्राम के बाद पार्किंग एरिया में हमलावर का किसी बात को लेकर अन्य लोगों से झगड़ा हो गया। इसके बाद उसने गन निकाली और फायरिंग कर दी। घटना के बाद पुलिस ने 3 लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। जिस महिला की मौत हुई, वो उसका पोता ग्रेजुएशन कम्पलीट कर चुका था। एक चश्मदीद(A witness) ने लोकल मीडिया told WDSU-TV को बताया कि कार्यक्रम के 10 मिनट बाद उसने कई गोलियां चलने की आवाजें सुनीं। हमलावर इतने गुस्से में था कि वो किसी के कहने पर भी नहीं रुका। इस घटना को मॉरिस जेफ स्कूल के चीफ पेट्रीसिया पर्किंस ने भयानक त्रासदी बताया।
दो महिलाओं के झगड़े के बाद गुस्से में आया था हमलावर
NOPD(न्यू ऑरलिंयस पुलिस डिपार्टमेंट) के डिप्टी सुपरिटेंडेंट क्रिस्टोफर गुडली के मुताबिक, पार्किंग में दो महिलाओं के झगड़े के बाद यह फायरिंग हुई। हमलावर इनमें से किसी एक की फैमिली से था। फायरिंग में एक शख्स को कंधे, जबकि दूसरे को पैर में गोली लगी। गुडी ने इसे मूर्खतापूर्ण घटना बताया। घटना के बाद न्यू ऑरलियंस के मेयर लाटोया कैंटरेल(New Orleans Mayor LaToya Cantrell) ने एक बयान में कहा-"ऐसा कौन सा उत्सव होना चाहिए, जो कड़ी मेहनत करने वाले छात्रों और उनके परिवारों के लिए एक गन वायलेंस जैसे मूर्खतापूर्ण काम में बदल देता है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं जेवियर यूनिवर्सिटी में हुई दु:खद घटना के सभी पीड़ित और परिवारों के साथ हैं। न्यू ऑरलियन्स पुलिस विभाग, जेवियर यूनिवर्सिटी के सुरक्षा को लेकर जांच कर रहा है।"
हफ्तेभर पहले टेक्सास में हुई फायरिंग में मारे गए थे 21 लोग
25 मई को अमेरिकी राज्य टेक्सास(Texas Firing) में युवाल्डे में रॉब एलिमेंट्री स्कूल(Robb Elementary School in Yuvalde) में एक 18 वर्षीय सनकी युवक ने अंधाधुंध फायरिंग करके 18 छात्रों और 3 टीचर की जान ले ली थी। शुरुआत जांच में सामने आया है कि आरोपी सल्वाडोर रामोस(Salvador Ramos) अपनी दादी को मारने के बाद स्कूल पहुंचा था। जवाबी कार्रवाई में उसे शूट कर दिया गया। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट (Governor Greg Abbott) के अनुसार, बंदूकधारी सल्वाडोर रामोस(Salvador Ramos) बॉडी आर्मर(सल्वाडोर रामोस) पहने था।
यह भी पढ़ें
Texas Shooting: दादी और 3 टीचर सहित 18 मासूमों के इस हत्यारे लड़के ने हिला दिया अमेरिका, क्यों इतना सनका था?
जर्नलिस्ट्स ने दांव पर लगाई जान, ताकि दुनिया को पता चले युद्ध में क्या चल रहा,अब तक 32 मीडियाकर्मियों की मौत