World No Tobacco Day 2022: सिगरेट-तंबाकू की लत से पाना चाहते हैं छुटकारा, ये 7 देसी उपाय करके देखें

दुनियाभर में आज (31 मई) वर्ल्ड नो टौबेको डे यानी विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा है। इसे मनाने का उद्देश्य तंबाकू और इससे होने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरुक करना है। 

World No Tobacco Day 2022: वर्ल्ड नो टोबैको डे (विश्व तंबाकू निषेध दिवस) हर साल 31 मई को मनाया जाता है। इसे मनाने का मकसद लोगों को तंबाकू और इससे बने प्रोडक्ड्स से होने वाली गंभीर बीमारियों के प्रति जागरुकता फैलाना है। तंबाकू से होने वाली बीमारियों के प्रति लोगों में अवेयरनेस लाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 31 मई 1987 को पहली बार वर्ल्ड नो टौबेकौ डे मनाया था। इसके बाद से इसे हर साल 31 मई को मनाया जाता है। वैसे, तंबाकू की लत लग जाए तो वो आसानी से नहीं छूटती, लेकिन कुछ देसी उपाय हैं, जिन्हें अपनाकर इससे छुटकारा पाया जा सकता है। 

धीरे-धीरे बंद करें तंबाकू का सेवन : 
तंबाकू में एक तरह का जहर निकोटिन पाया जाता है, जो इसे खाने वाले को धीरे-धीरे मारता है। लोग भले ही तंबाकू खाना शौकिया शुरू करते हैं, लेकिन उन्हें पता भी नहीं चलता कि कब ये पहले उनकी आदत और बाद में लत बन गया। हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि तंबाकू की लत को छोड़ा नहीं जा सकता, लेकिन इसके लिए खुद पर कंट्रोल के साथ ही आपको कुछ देसी उपाय अपनाने होंगे। 

Latest Videos

1- लंबे समय से तंबाकू का सेवन कर रहे लोगों के लिए इसे एकदम से छोड़ना भी खतरनाक हो सकता है। दरअसल, रक्त में अचानक निकोटिन की मात्रा कम होने से दिक्कतें हो सकती हैं। इसके लिए अपने साथ हमेशा बारीक सौंफ और मिश्री साथ रखें। जब भी तंबाकू खाने का मन करे, सौंफ-मिश्री मिलाकर खाएं।

2- इसके अलावा सूखे आंवले का सेवन भी किया जा सकता है। जब भी तंबाकू की इच्छा हो। इसे खाएं। इसके अलावा थोड़ी अजवाइन को तवे पर भून लें और इसे हमेशा अपने साथ रखें। जब भी तंबाकू खाने का मन करे तो उसकी जगह इसे फांक लें। 

3- तंबाकू की लत छुड़ाने के लिए अदरक एक शर्तिया उपाय है। तंबाकू को अचानक बंद करने से शरीर में निकोटिन की कमी के चलते जी मिचलाने या चक्कर जैसा लग सकता है। ऐसे में अदरक वाली चाय दिन में दो से तीन बार पिएं। इससे फायदा होगा। 

4- तंबाकू और सिगरेट से शरीर में निकोटिन इकट्ठा होने लगता है, जो धीरे-धीरे फेफड़ों और गले को नुकसान पहुंचाता है। इस निकोटिन को शरीर से बाहर निकालने के लिए अंगूर का रस फायदेमंद होता है। अंगूर के रस का एसिड हमारी बॉडी से निकोटिन (Nicotine) को बाहर निकालने में मदद करता है। 

5- तंबाकू छोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए सूरजमुखी (Sunflower) के बीज चबाएं। हो सकता है कि आपको इसका स्वाद अच्छा न लगे लेकिन ये आपको तंबाकू छुड़वाने में मदद कर सकता है। 

6- इसके अलावा आपको जब भी तंबाकू खाने का मन करे तो कोई टॉफी या च्यूंइगम भी चबा सकते हैं। बाजार में कई तरह की च्यूंइगम उपलब्ध हैं, जो तंबाकू छुडा़ने में आपकी हेल्प कर सकती हैं। 

7- तंबाकू छोड़ने के लिए योगा भी काफी मददगार हो सकता है। योग और मेडिटेशन से आपको मन को एकाग्र करने में मदद मिलेगी। सुबह की ताजी हवा आपके शरीर में प्रवेश करेगी, जो धीरे-धीरे खुद-ब-खुद आपको तंबाकू से दूर ले जाएगी। 

ये भी देखें :

गुटखे की पीक से नहाए हावड़ा ब्रिज की फोटो शेयर कर आईएस ने अमिताभ, शाहरुख, अक्षय और अजय देवगन पर कसा तंज

कोरोना से रिकवरी के बाद स्मोकिंग से रहें दूर, तंबाकू प्रोडेक्ट से 25 तरह की बीमारियों का खतरा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui