
Hajj 2025 new security rules: सऊदी अरब ने हज 2025 (Hajj 2025) को लेकर एक अहम फैसला लिया है। अब इस साल किसी भी बच्चे को हज यात्रा में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। सऊदी हज और उमरा मंत्रालय (Ministry of Hajj and Umrah) ने कहा कि यह कदम बच्चों की सुरक्षा और तीर्थयात्रा के दौरान संभावित जोखिमों से बचाने के लिए उठाया गया है।
मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा: यह निर्णय तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और बच्चों को अत्यधिक भीड़ से होने वाले संभावित नुकसान से बचाने के लिए लिया गया है।
हर साल लाखों तीर्थयात्री हज (Hajj) के लिए मक्का (Makkah) पहुंचते हैं, जिससे वहां भारी भीड़ होती है। इसे नियंत्रित करने के लिए सऊदी सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं।
सऊदी अरब ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस साल हज करने के लिए उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने पहले कभी हज नहीं किया है। यह नियम भीड़ को नियंत्रित करने और अधिक से अधिक लोगों को हज यात्रा का अवसर देने के उद्देश्य से लागू किया गया है।
सऊदी सरकार ने हज 2025 के लिए वीज़ा नीति में बड़ा बदलाव किया है। अब केवल सिंगल-एंट्री वीज़ा (Single-Entry Visa) जारी किया जाएगा। पहले मिलने वाले एक साल के मल्टीपल-एंट्री वीज़ा (Multiple-Entry Visa) को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया है।
इस नीति से 14 देशों के यात्रियों पर असर पड़ेगा, जिनमें शामिल हैं:
सऊदी नागरिकों और निवासियों (Saudi Citizens & Residents) के लिए हज 2025 का पंजीकरण (Hajj Registration) नुसुक ऐप (Nusuk App) पर शुरू हो चुका है।
सऊदी सरकार ने यह भी कहा कि हज 2025 को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। नई व्यवस्थाएं हाजियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए लागू की गई हैं।
भारत सरकार ने सऊदी अरब के साथ हज यात्रियों के कोटा पॉलिसी पर हस्ताक्षर किए हैं उसके अनुसार, यहां से 2025 में 175025 भारतीय हज यात्रियों को हज की इजाजत मिलेगी। हालांकि, नई पॉलिसी के तहत अब बच्चों को जाने की इजाजत नहीं होगी।
यह भी पढ़ें:
Aero India 2025: ऐसे गरजा सुखोई कि कांप जाएं दुश्मन के कलेजे, देखें हैरतअंगेज करतब
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।