दक्षिण कोरिया में हैलोवीन उत्सव में 'मौत' का तांड़व, तड़प-तड़प कर कम से कम 146 लोगों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को निकालने और अस्पताल पहुंचाने के लिए 140 से अधिक एंबुलेंस घटनास्थल पर लगाए गए। ट्वीटर पर इस उत्सव के शोक में बदल जाने के बाद सैकड़ों वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अफसोस जताया जा रहा है।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 29, 2022 7:12 PM IST / Updated: Oct 30 2022, 01:21 AM IST

Halloween festivities massive stampede: दक्षिण कोरिया की राजधानी में शनिवार को हैलोवीन उत्सव, शोक में बदल गया। प्रमुख बाजार में अत्यधिक भीड़ होने की वजह से मचे भगदड़ से कम से कम 146 लोगों की मौत की सूचना है। इस भगदड़ में 150 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। सकरी गलियों में अफरातफरी की वजह से सैकड़ों लोगों को हार्ट अटैक आ गया। पुलिस व दमकलकर्मी, दर्जनों लोगों को कार्डियक अरेस्ट से बचाने के लिए थेरेपी देते कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक रात में मेगासिटी के इटावन में एक लाख से अधिक भीड़ इकट्ठा हो गई थी। यहां सैकड़ों दूकानें और पार्टी प्लेस हैं।

दो साल के कोविड बैन के बाद हैलोवीन उत्सव से उत्साह

Latest Videos

दरअसल, हैलोवीन उत्सव का उत्साह इस बार अधिक है क्योंकि दो साल के कोविड प्रतिबंधों के बाद त्योहार मनाया जा रहा है। इटावन में क्षमता से अधिक लोग पहुंच गए। अनुमान है कि यहां एक लाख से अधिक लोग पहुंच गए। भीड़ अधिक होने की वजह से लगातार पुलिस व अन्य प्रशासनिक अफसर इस क्षेत्र में आने के लिए रोकने के लिए लोगों से अपील करते रहे लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। भीड़ अधिक और स्पेस कम होने की वजह से भगदड़ से काफी जनहानि का अनुमान है। 

 

मौतों का सिलसिला बढ़ता ही गया...

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आधी रात के पहले सबकुछ ठीक था लेकिन अचानक से मचे भगदड़ में काफी लोग फंस गए। दर्जनों लोगों को सकरी गलियों में फंसे होने की वजह से हार्ट अटैक आ गया। फायर ब्रिगेड अधिकारियों व पुलिस के अनुसार एक होटल के पास काफी लोग कार्डियक अरेस्ट के शिकार हो गए। उनको बचाने के लिए थेरेपी देनी पड़ी। तमाम लोग सफोकेशन की वजह से बेहोश हो गए। अधिकारियों ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ की वजह से सौ से अधिक लोगों में बेचैनी और बेहोशी के हालात देखे गए। सांस लेने में तकलीफ की पहली रिपोर्ट रात करीब साढ़े दस बजे मिली। तमाम लोगों को हार्ट अटैक आया जिनको थेरेपी देकर बचाने की कोशिश की गई। अधिकारियों के हवाले से समाचार एजेंसियों ने दो घंटे बाद पहली मौत की सूचना दी। पहली रिपोर्ट आने के कुछ ही घंटों में मरने वालों की संख्या 59 हुई। फिर यह संख्या 146 के करीब पहुंच गई। काफी संख्या में लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि घायलों में 20 से अधिक उम्र की कई महिलाएं शामिल हैं।

 

लोगों के बचाव के लिए मौके पर डेढ़ सौ से अधिक एंबुलेंस

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को निकालने और अस्पताल पहुंचाने के लिए 140 से अधिक एंबुलेंस घटनास्थल पर लगाए गए। ट्वीटर पर इस उत्सव के शोक में बदल जाने के बाद सैकड़ों वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अफसोस जताया जा रहा है। हालांकि, भगदड़ से पहले भी कुछ ट्विटर उपयोगकर्ता लोगों को क्षेत्र में न आने की चेतावनी देते हुए पोस्ट कर रहे थे क्योंकि यह नियंत्रण से परे भीड़ थी।

यह भी पढ़ें:

पंजाब के पास इंटरनेशनल बॉर्डर पर फॉयरिंग, पाकिस्तानी ड्रोन से इस तरह पहुंच रहा हथियारों का जखीरा

गुजरात में भी 'अपना सीएम चुनें' अभियान लांच, Sms-Whatsapp या ईमेल से गुजराती तय करेंगे AAP सीएम कैंडिडेट

टीआरएस ने बीजेपी को घेरा: केंद्र सरकार ने 8 सालों में 80 लाख करोड़ रुपये कर्ज लिए, तेलंगाना की हुई उपेक्षा

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां