इजारायल और ईरान युद्ध को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इजरायल हमले में हमास चीफ इस्माइल हानिया मारा गया है। ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने इस हमले की पुष्टि की है।
वर्ल्ड न्यूज। इजारायल और ईरान युद्ध के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। इजरायल हमले में हमास चीफ इस्माइल हानिया मारा गया है। बताया जा रहा है कि ईरान में घुसकर हमले की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने भी हमले की पुष्टि की है। तेहरान में हानिया के घर को निशाना बनाया गया था। घटना में हानिया के सुरक्षा गार्ड की भी जान गई है।
ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में था हानिया को न्योता
ईरान के आईआरजीसी ने कहा कि हमास पर बुधवार की सुबह ही हमला किया गया। इस्माइल हानिया की मौत से पूरा ईरान शोक में डूब गया है। हमास ने हानिया की हत्या के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। हमास चीफ हानिया ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होने आए थे। मंगलवार को ईरान को राष्ट्रपति के साथ एक बैठक में भी हानिया शामिल रहे।
इजरायल की ओर से अब तक कोई टिप्पणी नहीं
हमास चीफ की इस्माइल हानिया की हत्या के मामले में ईरान ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। इसके बाद भी अभी तक इजरायल की ओर से कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है। इजरायल की ओर से इतना बड़ा कदम तब उठाया गया है जब अमेरिका की ओर से युद्ध विराम को लेकर बातचीत की जा रही थी। इस मामले में गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अक्टूबर हमले के बाद कुल 39 हजार से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं जबकि 90 हजार से ज्यादा घायल हुए हैं।
ईरान की चेतावनी-हानिया की मौत बेकार नहीं जाएगी
हमास चीफ की मौत से बौखलाए ईरान ने इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा है हानिया की मौत बेकार नहीं जाएगी। इजरायल को इस हमले की बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। ईरान ने कहा है कि इजरायल ने पुराना बदला लिया है। अक्टूबर 2023 में हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला किया था जिसमें करीब 1200 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद से ईरान के बड़े नेताओं को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है।