हमास चीफ इस्माइल हानिया मारा गया, इजरायल ने ईरान में घुसकर बोला हमला

Published : Jul 31, 2024, 09:17 AM ISTUpdated : Jul 31, 2024, 10:24 AM IST
Hamas Chief Ismail haniyeh

सार

इजारायल और ईरान युद्ध को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इजरायल हमले में हमास चीफ इस्माइल हानिया मारा गया है। ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने इस हमले की पुष्टि की है। 

वर्ल्ड न्यूज। इजारायल और ईरान युद्ध के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। इजरायल हमले में हमास चीफ इस्माइल हानिया मारा गया है। बताया जा रहा है कि ईरान में घुसकर हमले की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने भी हमले की पुष्टि की है। तेहरान में हानिया के घर को निशाना बनाया गया था। घटना में हानिया के सुरक्षा गार्ड की भी जान गई है। 

ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में था हानिया को न्योता 
ईरान के आईआरजीसी ने कहा कि हमास पर बुधवार की सुबह ही हमला किया गया। इस्माइल हानिया की मौत से पूरा ईरान शोक में डूब गया है। हमास ने हानिया की हत्या के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। हमास चीफ हानिया ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होने आए थे। मंगलवार को ईरान को राष्ट्रपति के साथ एक बैठक में भी हानिया शामिल रहे।

पढ़ें जो बाईडेन का इजरायल और हमास युद्ध विराम के लिए थ्री फेज प्रपोजल, गाजा से इजरायली सेना भी होगी वापस

इजरायल की ओर से अब तक कोई टिप्पणी नहीं
हमास चीफ की इस्माइल हानिया की हत्या के मामले में ईरान ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। इसके बाद भी अभी तक इजरायल की ओर से कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है। इजरायल की ओर से इतना बड़ा कदम तब उठाया गया है जब अमेरिका की ओर से युद्ध विराम को लेकर बातचीत की जा रही थी। इस मामले में गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अक्टूबर हमले के बाद कुल 39 हजार से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं जबकि 90 हजार से ज्यादा घायल हुए हैं।

ईरान की चेतावनी-हानिया की मौत बेकार नहीं जाएगी
हमास चीफ की मौत से बौखलाए ईरान ने इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा है हानिया की मौत बेकार नहीं जाएगी। इजरायल को इस हमले की बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। ईरान ने कहा है कि इजरायल ने पुराना बदला लिया है। अक्टूबर 2023 में हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला किया था जिसमें करीब 1200 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद से ईरान के बड़े नेताओं को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह
तालिबान की क्रूर सज़ा: 80,000 की भीड़ के सामने 13 साल के लड़के ने दी सजा-ए-मौत, लेकिन क्यों?