फिलाडेल्फिया मस्जिद के बाहर व्यक्ति पर बरसाईं गोलियां, 17 राउंड फायर कर ली जान

Published : Jul 31, 2024, 08:22 AM ISTUpdated : Jul 31, 2024, 08:39 AM IST
firing 02.jpg

सार

अमेरिका में फिलाडेल्फिया मस्जिद के बाहर व्यक्ति पर अज्ञात बदमाश ने ताबतोड़ गोलियां बरसाईं। आरोपी ने व्यक्ति पर 17 राउंड फायर कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वह मस्जिद में नमाज अदा कर पार्किंग की तरफ जा रहा था। 

वर्ल्ड न्यूज। अमेरिका के फिलाडेल्फिया मस्जिद के बाहर एक दिल दहला देने वाली घटना हो गई। यहां 43 वर्षीय एक व्यक्ति को मस्जिद के सामने ही बदमाश ने गोली मार दी। आरोपी ने फिल्मी स्टाइल में व्यक्ति पर लगातार 17 राउंड फायर कर उसका सीना छलनी कर दिया। ताबड़तोड़ फायरिंग से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। व्यक्ति नमाज अदा करने के बाद मस्जिद से बाहर पार्किंग तक गया था इसी दौरान आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। घटना के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि व्यक्ति के गिरने के बाद भी आरोपी उसपर लगातार गोली चला रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

साथी के साथ मस्जिद की पार्किंग तक जा रहा था व्यक्ति
व्यक्ति अपनी साथी के साथ मस्जिद के बाहर पार्किंग की तरफ बढ़ रहा था तभी उसपर पहले से घात लगाए बैठे आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलते ही साथी मौके से भाग निकला। आरोपी ने एक के बाद एक 17 राउंड फायर किए। गोली लगने के बाद आरोपी कुछ मिनट वहीं पर खड़ा था और फिर और गोलियां दागने के बाद जब उसे लगा कि अब युवक नहीं बचेगा तब वह वहां से फरार हो गया।

पढ़ें बाड़मेर में 30 साल के युवक का मर्डर, बॉडी को हॉस्पिटल में फेंका-जानें वजह

आरोपी की पहचान नहीं, मर्डर वीपन भी नहीं बरामद
आरोपी कौन था इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं हो सकी है। सीसीटीवी फुटेज में भी उसकी युवक से पहचान के बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा है। इसके अलावा पुलिस को कोई मर्डर वीपन बी नहीं बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। पुलिस हत्या के मोटिव के एंगल को लेकर भी केस की जांच कर रही है। पुलिस मृत व्यक्ति की कॉल डीटेल्स भी खंगाल रही है ताकि यह पता चले कि हाल ही में उसकी किन लोगों से बातचीत हुई है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह
तालिबान की क्रूर सज़ा: 80,000 की भीड़ के सामने 13 साल के लड़के ने दी सजा-ए-मौत, लेकिन क्यों?