चीन का पैंगोंग झील पर पुल तैयार, वाहनों की आवाजाही भी दिखी, फोर्स भी तैनात

Published : Jul 31, 2024, 06:48 AM ISTUpdated : Jul 31, 2024, 09:36 AM IST
India China Border, India China Army, Indian Army, China Army

सार

चीन ने पैंगोंग त्सो पर 400 मीटर लंबे पुल का निर्माण पूरा कर लिया है और सेना की एक टुकड़ी को तैनात कर दिया है। सैटेलाइट तस्वीरों में पुल पर वाहनों की आवाजाही दिखाई दे रही है।

वर्ल्ड न्यूज। चीन में पैंगोंग झील पर पुल का निर्माण पूरा हो चुका है। वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। इससे संबंधित तस्वीरें पहले प्रकाशित हो चुकी हैं। 22 जुलाई 2024 को सैटेलाइट इमेज में गाड़ियों को ब्लैक-टॉप ब्रिज और पैंगोंग त्सो पर चलते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा सेना की भारी किलेबंदी कर दी गई है, जहां एक टुकड़ी तैनात है। बता दें कि ये ब्रिज पैंगोंग त्सो के उत्तरी और दक्षिणी तटों को जोड़ता है, जिसकी लंबाई 400 मीटर है।

पढ़ें वर्ल्ड इकोनामिक ग्रोथ में भारत-चीन का आधा हिस्सा, बाकी में दुनिया के सारे देश

1958 से चीन के कब्जे वाले क्षेत्र में है खुरनाक किला
चीन और भारत के बीच लद्दाख में सीमा विवाद पुराना है। यहां खुरनाक किला पैंगोंग त्सो के उत्तरी तट पर स्थित है और 1958 से यह चीन के कब्जे वाले क्षेत्र में है। 1958 से पहले यह किला भारत और चीन के बीच नियंत्रण बॉर्डर लाइन माना जाता थ, लेकिन बाद में इसे चाइना ने कब्जे में ले लिया।

पुल पर मिसाइल लॉन्चर तैनात
सेटेलाइट पिक्चर ने साफ नजर आ रहा है कि पुल पर गाड़ियों की आवाजाही के साथ चीनी सेना की गतिविधि बढ़ गई है जो कि भारत के लिए चिंता का विषय है। सूत्रों की माने तो मिसाइल लॉन्चर और कई इक्विपमेंट भी दिखाई दे रहे हैं। 

2020 में गलवान में भारत चीन के बीच हुई थी खूनी झड़प
वर्ष 1975 के बाद से भारत और चीन के सैनिकों के बीच साल 2020 में पूर्वी लद्दाख के गलवान में एक खूनी झड़प हुई थी। इसमें 20 भारतीय सैनिकों की जान चली गई थी। इसके बाद चीन ने पूर्वी लद्दाख की पैंगोंग त्सो झील में अपनी गश्ती नौकाओं की तैनाती बढ़ा दी थी। तब से चीन के साथ इस मसले पर भारत का विवाद चल रहा है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह