बदले की आग में जल रहा इजराइल कभी भी कर सकता है पलटवार, भारत ने जारी की एडवाइजरी

हिजबुल्लाह द्वारा किए गए हमले के बाद से ही इजराइल बदले की आग में जल रहा है। नेतन्याहू को उनकी वॉर कैबिनेट ने फ्री हैंड कर दिया है। यानी इजराइल अब कभी भी लेबनान पर बड़ा अटैक कर सकता है। भारत ने लेबनान में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है।  

Ganesh Mishra | Published : Jul 30, 2024 11:41 AM IST

Israel-Hezbollah War: लेबनान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर किए गए हमले के बाद से ही दोनों में तकरार बढ़ गई है। बदले की आग में जल रहा इजराइल किसी भी वक्त हिजबुल्ला पर अटैक कर सकता है। दोनों के बीच संभावित युद्ध को देखते हुए भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। बेरूत स्थित भारतीय दूतावास की ओर से कहा गया है कि लेबनान में रहने वाले और वहां जाने वाले भारतीय सतर्क रहें। किसी भी इमरजेंसी में सीधे दूतावास से ईमेल आईडी cons.beirut@mea.gov.in पर संपर्क करें।

हिजबुल्ला ने मैदान पर खेलते मासूम बच्चों पर बरसाए थे बम

Latest Videos

बीते शनिवार को हिजबुल्ला ने इजराइल के गोलन हाइट्स पर हमला किया था। इस हमले में मैदान में खेल रहे इजराइल के 12 मासूम बच्चों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। मरने वालों की उम्र 10 से 20 साल के बीच है। हिजबुल्ला की इस हरकत के बाद से ही इजराइल तिलिमिलाया हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि वो किसी भी वक्त लेबनान पर हमला कर सकता है।

वॉर कैबिनेट ने नेतन्याहू को किया फ्री हैंड

बीते रविवार को तेल अवीव में इजराइल वॉर कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें पक्ष-विपक्ष दोनों ने ही प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को हमला करने के लिए पूरी आजादी दी है। ऐसे में अब इजराइल बड़े पैमाने पर हिजबुल्ला को दहलाने की प्लानिंग कर रहा है। वहीं, इजराइल की ओर से लेबनान पर ड्रोन अटैक शुरू कर दिया गया है। वहीं, जंग के हालात देखकर लेबनान ने अपने यहां सभी हवाई सेवाओं को रोक दिया है।

हिजबुल्ला ने भी दी एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी

आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के लीडर हसन नसरल्ला ने इजराइल के एयरपोर्ट के साथ ही साइप्रस पर हमले की धमकी दी है। इससे पहले हिजबुल्लाह के डिप्टी चीफ शेख नईम कासिम ने कहा था-अगर इजराइली सेना लेबनान तक पहुंची तो हम उसे कड़ा सबक सिखाएंगे। बता दें कि इसी महीने 7 जुलाई को हिजबुल्लाह ने इजराइल पर करीब 200 से ज्यादा रॉकेट और ड्रोन से हमला किया था। हालांकि, इजराइल के आयरन डोम ने ज्यादातर रॉकेट हवा में ही मार गिराए थे।

ये भी देखें : 

2 मुस्लिम देशों ने धमकाया, इजराइल बोला- सद्दाम हुसैन की मौत याद है ना..!

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ