हिजबुल्लाह द्वारा किए गए हमले के बाद से ही इजराइल बदले की आग में जल रहा है। नेतन्याहू को उनकी वॉर कैबिनेट ने फ्री हैंड कर दिया है। यानी इजराइल अब कभी भी लेबनान पर बड़ा अटैक कर सकता है। भारत ने लेबनान में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
Israel-Hezbollah War: लेबनान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर किए गए हमले के बाद से ही दोनों में तकरार बढ़ गई है। बदले की आग में जल रहा इजराइल किसी भी वक्त हिजबुल्ला पर अटैक कर सकता है। दोनों के बीच संभावित युद्ध को देखते हुए भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। बेरूत स्थित भारतीय दूतावास की ओर से कहा गया है कि लेबनान में रहने वाले और वहां जाने वाले भारतीय सतर्क रहें। किसी भी इमरजेंसी में सीधे दूतावास से ईमेल आईडी cons.beirut@mea.gov.in पर संपर्क करें।
हिजबुल्ला ने मैदान पर खेलते मासूम बच्चों पर बरसाए थे बम
बीते शनिवार को हिजबुल्ला ने इजराइल के गोलन हाइट्स पर हमला किया था। इस हमले में मैदान में खेल रहे इजराइल के 12 मासूम बच्चों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। मरने वालों की उम्र 10 से 20 साल के बीच है। हिजबुल्ला की इस हरकत के बाद से ही इजराइल तिलिमिलाया हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि वो किसी भी वक्त लेबनान पर हमला कर सकता है।
वॉर कैबिनेट ने नेतन्याहू को किया फ्री हैंड
बीते रविवार को तेल अवीव में इजराइल वॉर कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें पक्ष-विपक्ष दोनों ने ही प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को हमला करने के लिए पूरी आजादी दी है। ऐसे में अब इजराइल बड़े पैमाने पर हिजबुल्ला को दहलाने की प्लानिंग कर रहा है। वहीं, इजराइल की ओर से लेबनान पर ड्रोन अटैक शुरू कर दिया गया है। वहीं, जंग के हालात देखकर लेबनान ने अपने यहां सभी हवाई सेवाओं को रोक दिया है।
हिजबुल्ला ने भी दी एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी
आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के लीडर हसन नसरल्ला ने इजराइल के एयरपोर्ट के साथ ही साइप्रस पर हमले की धमकी दी है। इससे पहले हिजबुल्लाह के डिप्टी चीफ शेख नईम कासिम ने कहा था-अगर इजराइली सेना लेबनान तक पहुंची तो हम उसे कड़ा सबक सिखाएंगे। बता दें कि इसी महीने 7 जुलाई को हिजबुल्लाह ने इजराइल पर करीब 200 से ज्यादा रॉकेट और ड्रोन से हमला किया था। हालांकि, इजराइल के आयरन डोम ने ज्यादातर रॉकेट हवा में ही मार गिराए थे।
ये भी देखें :
2 मुस्लिम देशों ने धमकाया, इजराइल बोला- सद्दाम हुसैन की मौत याद है ना..!