
Donald Trump live news: यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक कैंडिडेट कमला हैरिस के बीच मुकाबला रोचक होता जा रहा है। बिडेन के प्रत्याशी बने रहने के दौरान ट्रंप को मिल रही बढ़त अब कमला हैरिस के आने से थम गई है। हालांकि, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रह रहे हैं। ईसाईयों की वोटिंग को लेकर ट्रंप का बयान चर्चा में है। फ्लोरिडा में ट्रंप ने ईसाई समुदाय से अपील की है कि वह इस बार घरों से निकलकर वोट करें, अबकी बार वह ऐसा करेंगे कि उनको वोट नहीं देना पड़ेगा।
ईसाई वोटर्स से ट्रंप की अपील...
रिपब्लिकन कैंडिडेट ट्रंप, रूढ़िवादी ग्रुप टर्निंग प्वाइंट एक्शन के एक कार्यक्रम मे बोल रहे थे। फ्लोरिडा में ट्रंप ने कहा कि ईसाई अगर नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें वोट देंगे तो वे सबकुछ इतना ठीक कर देंगे कि उन्हें दोबारा वोट नहीं देना पड़ेगा। ट्रंप ने कहा: ईसाइयों, आपको बाहर निकलकर वोट देना होगा। आपको अब ऐसा करने की ज़रूरत नहीं होगी। चार और साल, आप जानते हैं कि यह ठीक हो जाएगा। आपको अब वोट नहीं देना पड़ेगा। मेरे प्यारे ईसाइयों। मैं एक ईसाई हूँ। बाहर निकलो, तुम्हें बाहर निकलकर वोट देना होगा। चार साल में हम इसे इतना ठीक कर देंगे कि आपको वोट नहीं देना पड़ेगा।
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप ने ईसाई समुदाय के लिए ऐसा भाषण क्यों दिया। वह क्या संदेश देना चाहते हैं। दरअसल, पूर्व राष्ट्रपति पर 2020 में कैपिटल हिल्स दंगों को भड़काने और 2022 के चुनाव में हार को पलटने की कोशिश का आरोप है।
एक दिन का तानाशाह वाला बयान भी चर्चा में...
चुनाव अभियान के दौरान ही डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अगर वे नवंबर में सत्ता में वापस आते हैं तो वे मेक्सिको के साथ दक्षिणी सीमा को बंद करने के लिए एक दिन के लिए तानाशाह बन जाएंगे। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी टिप्पणी को मजाक के तौर पर लिया। यूएस चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप के बयान आए दिन सुर्खियां बटोर रहे हैं।
कमला हैरिस के प्रवक्ता ने किया पलटवार
डेमोक्रेटिक कैंडिडेट कमला हैरिस ने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप के बयान पर सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है। उनके प्रवक्ता जेसन सिंगर ने कहा कि ट्रंप की पूरी स्पीच विचित्र और पिछड़े विचारों वाली है।
बिडेन के चुनाव हटने के बाद कमला हैरिस हैं ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी
यूएस राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक कैंडिडेट कमला हैरिस से है। बीते दिनों प्रेसिडेंशियल डिबेट में हार का सामना करने के बाद राष्ट्रपति जो बिडेन ने चुनाव मैदान से हटने का ऐलान कर दिया था। उनके चुनाव से हटने के बाद उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को चुनाव मैदान में उतारा गया है। कमला हैरिस के प्रत्याशी बनाए जाने के ऐलान के बाद राष्ट्रपति चुनाव रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। हाल के सर्वे के अनुसार, हैरिस के मैदान में आने के बाद ट्रम्प की बढ़त काफी हद तक खत्म हो गई है।
यह भी पढ़ें:
कमला हैरिस को मिला ओबामा और मिशेल का साथ, ट्रंप की बढ़ी मुश्किलें
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।