सार

जो बिडेन के हटने के बाद कमला हैरिस के राष्ट्रपति चुनाव मैदान में आने से अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव रोमांचक हो चुका है। 

US Presidential Election: अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डिबेट हारने के बाद राष्ट्रपति जो बिडेन ने मैदान छोड़ दिया है। बिडेन के प्रेसिडेंट इलेक्शन से हटने के बाद नई प्रत्याशी के रूप में एंट्री करने वालीं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अब दिग्गजों का समर्थन जुटा रही हैं। कमला हैरिस को समर्थन से इनकार करने वाले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अब मान गए हैं। बराक ओबामा ने अपनी पत्नी मिशेल के साथ कमला हैरिस को राष्ट्रपति चुनाव के लिए समर्थन दिया है।

वीडियो कॉल पर ओबामा-हैरिस की हुई बातचीत

ओबामा दंपत्ति ने उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने समर्थन का ऐलान करते हुए उनसे फोन पर बात की। शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ने कमला हैरिस से वीडियो कॉल कर उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया। ओबामा ने बताया कि हमने यह बताने के लिए हैरिस को फोन किया था कि वह और मिशेल चुनाव में जीत दिलाने और ओवल ऑफिस में लाने के लिए हर संभव प्रयास करने पर गर्व महसूस कर रहे हैं। कमला हैरिस ने समर्थन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे आप पर गर्व है। यह ऐतिहासिक होने जा रहा है। उन्होंने समर्थन और लंबी दोस्ती के लिए आभार जताया।

22 जुलाई को जो बिडेन ने अपनी उम्मीदवारी ली थी वापस

अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से प्रेसिडेंशियल डिबेट हारने के बाद राष्ट्रपति जो बिडेन ने चुनाव में राष्ट्रपति पद की अपनी उम्मीदवारी को वापस लेने का ऐलान किया था। बिडेन ने उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए अपना समर्थन भी दिया। इस ऐलान के बाद कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक कैंडिडेट के रूप में डेलीगेट्स से समर्थन जुटा लिया था। लेकिन पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, कमला हैरिस के समर्थन को लेकर चुप्पी साधे हुए थे। हालांकि, चुप्पी के चार दिन बाद बराक ने अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया। डेमोक्रेटिक पार्टी के 1 अगस्त को होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में कमला हैरिस की उम्मीदवारी को लेकर वोटिंग होगी।

यह भी पढ़ें:

ओवल ऑफिस स्पीच के दौरान इमोशनल हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन, कही ये बात