Israel-Hamas War: सामने आईं डरावनी तस्वीरें, गाजा में बच्चों को आतंकी बना रहा हमास

Published : Oct 16, 2023, 07:24 PM IST
Hamas Child Terrorists

सार

इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को 10 दिन बीत चुके हैं। इसी बीच गाजा से कुछ डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनमें बच्चों के हाथों में खतरनाक हथियार दिख रहे हैं।

Israel-Hamas War Update: इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को 10 दिन बीत चुके हैं। इसी बीच गाजा से कुछ डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनमें बच्चों के हाथों में खतरनाक हथियार दिख रहे हैं। दरअसल, इजराइल के सैनिकों ने हमास के जिन आतंकियों को मारा, उनमें से कुछ के हेडकैम में बेहद डरावने वीडियो और तस्वीरें मिली हैं। इन तस्वीरों में हमास के आतंकी मासूम बच्चों को आतंकवादी बनने की ट्रेनिंग देते दिख रहे हैं।

आतंकियों के कैमरे से मिली भयानक तस्वीरें
हमास के आतंकियों के हेडकैम से जो तस्वीरें मिली हैं, उनमें छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में खतरनाक हथियार नजर आ रहे हैं। इन बच्चों की उम्र 12 से 15 साल के बीच है। दरअसल, इजराइली सेना की साउथ फर्स्ट रेसपॉन्डर्स (SFR) टीम जब हमास के आतंकियों के करीब पहुंची तो उनके सिर पर लगे हेडकैम में बच्चों को आतंकी ट्रेनिंग देने के ये सबूत मिले।

मासूमों के हाथ में किताब की जगह हथियार
साउथ फर्स्ट रेसपॉन्डर्स (SFR) टीम का कहना है कि हमास के आतंकी गाजा में फिलिस्तीनियों के मासूम बच्चों को आतंकवादी बना रहे हैं। ये बचपन से ही उनके दिमाग में आतंक का जहर बो रहे हैं। जिस उम्र में इन बच्चों के हाथों में किताब होनी चाहिए, उसमें ये बंदूकें उठाकर लोगों की जान लेना सीख रहे हैं। इन बच्चों को स्कूलों की जगह आतंकी ट्रेनिंग कैंप में भेजा जा रहा है।

जो दिखा उसे गोली मारते गए आतंकी
इसके अलावा मारे गए आतंकियों के कैमरे से एक और वीडियो बरामद हुआ है, जिसमें दिखाया गया है कि आतंकवादी कैसे लोगों के घरों में घुसकर बड़ी ही बेरहमी से उनकी हत्या कर रहे हैं। हमास के आतंकी इजरायली लोगों को ढूंढ-ढूंढकर मार रहे हैं। बता दें कि जिन आतंकियों के पास से ये वीडियो-तस्वीरें मिली हैं, उनके पास से बेहद खतरनाक हथियार भी मिले हैं। इन आतंकियों के पास से असॉल्ट राइफल और रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रैनेड्स मिले हैं।

जो भी सामने आया, उसे मारते गए

बता दें कि इजराइल में घुसे हमास के आतंकियों ने बूढ़े, बच्चे और महिलाओं किसी को नहीं बख्शा। जो भी सामने आया वो उसे गोली मारते गए। इतना ही नहीं, आतंकियों ने बेजुबान जानवरों तक को नहीं छोड़ा। एक वीडियो में आतंकी पालतू कुत्ते को गोली मारता दिख रहा है। बाद में वो उस घर में घुसकर फ्रिज से कोल्ड्रिंक निकालता है और इसके बाद वहां आग लगा देता है।

ये भी देखें : 

इजराइल vs ईरान: कौन किस पर पड़ेगा भारी, जानें दोनों की सैन्य ताकत

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, VIDEO वायरल, जानिए क्यों?