Israel-Hamas War: सामने आईं डरावनी तस्वीरें, गाजा में बच्चों को आतंकी बना रहा हमास

इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को 10 दिन बीत चुके हैं। इसी बीच गाजा से कुछ डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनमें बच्चों के हाथों में खतरनाक हथियार दिख रहे हैं।

Israel-Hamas War Update: इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को 10 दिन बीत चुके हैं। इसी बीच गाजा से कुछ डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनमें बच्चों के हाथों में खतरनाक हथियार दिख रहे हैं। दरअसल, इजराइल के सैनिकों ने हमास के जिन आतंकियों को मारा, उनमें से कुछ के हेडकैम में बेहद डरावने वीडियो और तस्वीरें मिली हैं। इन तस्वीरों में हमास के आतंकी मासूम बच्चों को आतंकवादी बनने की ट्रेनिंग देते दिख रहे हैं।

आतंकियों के कैमरे से मिली भयानक तस्वीरें
हमास के आतंकियों के हेडकैम से जो तस्वीरें मिली हैं, उनमें छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में खतरनाक हथियार नजर आ रहे हैं। इन बच्चों की उम्र 12 से 15 साल के बीच है। दरअसल, इजराइली सेना की साउथ फर्स्ट रेसपॉन्डर्स (SFR) टीम जब हमास के आतंकियों के करीब पहुंची तो उनके सिर पर लगे हेडकैम में बच्चों को आतंकी ट्रेनिंग देने के ये सबूत मिले।

Latest Videos

मासूमों के हाथ में किताब की जगह हथियार
साउथ फर्स्ट रेसपॉन्डर्स (SFR) टीम का कहना है कि हमास के आतंकी गाजा में फिलिस्तीनियों के मासूम बच्चों को आतंकवादी बना रहे हैं। ये बचपन से ही उनके दिमाग में आतंक का जहर बो रहे हैं। जिस उम्र में इन बच्चों के हाथों में किताब होनी चाहिए, उसमें ये बंदूकें उठाकर लोगों की जान लेना सीख रहे हैं। इन बच्चों को स्कूलों की जगह आतंकी ट्रेनिंग कैंप में भेजा जा रहा है।

जो दिखा उसे गोली मारते गए आतंकी
इसके अलावा मारे गए आतंकियों के कैमरे से एक और वीडियो बरामद हुआ है, जिसमें दिखाया गया है कि आतंकवादी कैसे लोगों के घरों में घुसकर बड़ी ही बेरहमी से उनकी हत्या कर रहे हैं। हमास के आतंकी इजरायली लोगों को ढूंढ-ढूंढकर मार रहे हैं। बता दें कि जिन आतंकियों के पास से ये वीडियो-तस्वीरें मिली हैं, उनके पास से बेहद खतरनाक हथियार भी मिले हैं। इन आतंकियों के पास से असॉल्ट राइफल और रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रैनेड्स मिले हैं।

जो भी सामने आया, उसे मारते गए

बता दें कि इजराइल में घुसे हमास के आतंकियों ने बूढ़े, बच्चे और महिलाओं किसी को नहीं बख्शा। जो भी सामने आया वो उसे गोली मारते गए। इतना ही नहीं, आतंकियों ने बेजुबान जानवरों तक को नहीं छोड़ा। एक वीडियो में आतंकी पालतू कुत्ते को गोली मारता दिख रहा है। बाद में वो उस घर में घुसकर फ्रिज से कोल्ड्रिंक निकालता है और इसके बाद वहां आग लगा देता है।

ये भी देखें : 

इजराइल vs ईरान: कौन किस पर पड़ेगा भारी, जानें दोनों की सैन्य ताकत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द