इजरायल पर हमला के बाद गाजा लौटते समय हमास आतंकियों ने एक गाड़ी पर अर्धनग्न युवती को घुमाया था। दुनिया में आलोचना का केंद्र बना यह फोटो अब एक इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी को पत्रकारिता पुरस्कार दिलाया है।
Girl paraded naked by Hamas: इजरायल-हमास युद्ध के दौरान हमास आतंकियों ने इजरायल से 250 से अधिक लोगों को बंधक बनाया था। बंधकबनाए गए महिलाओं और युवतियों से हमास आतंकियों ने रेप और विभत्स दुर्व्यवहार किया था। इजरायल पर हमला के बाद गाजा लौटते समय हमास आतंकियों ने एक गाड़ी पर अर्धनग्न युवती को घुमाया था। दुनिया में आलोचना का केंद्र बना यह फोटो अब एक इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी को पत्रकारिता पुरस्कार दिलाया है।
दरअसल, 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला किया था। इस हमले में हमास ने काफी खूनखराबा किया और 250 से अधिक महिलाओं-पुरुषों को बंधक बनाया था। महिलाओं के साथ काफी भयानक तरीके से दुर्व्यवहार की खबरें सामने आई थी। तमाम महिलाओं के साथ रेप किया और उनकी हत्याएं कर दी गई। उनके शवों के साथ हैवानियत की गई थी। खौफ पैदा करने के लिए आतंकी अपने एक युवती को नंगा करके उसे गाड़ी में घुमाया था।
युवती के परेड वाला फोटो फिर सुर्खियों में...
युवती के न्यूड परेड वाला फोटो सामने आने के बाद उस समय काफी आलोचना हुई थी। लेकिन अब उसी फोटो के लिए एपी प्रेस को पत्रकारिता पुरस्कार मिला है। एपी को मिसौरी स्कूल ऑफ जर्नलिज्म में डोनाल्ड डब्ल्यू रेनॉल्ड्स जर्नलिज्म इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित टीम पिक्चर स्टोरी ऑफ द ईयर पुरस्कार मिला है।
शनि लौक के रूप में हुई पहचान
युवती की पहचान 22 वर्षीय शनि लौक के रूप में हुई है। शनि लौक को आतंकियों ने अर्धनग्न हालत में पिकअप ट्रक पर पीछे रखकर घूमाया था। लौक, 7 अक्टूबर को सुपरनोवा संगीत प्रोग्राम में शिरकत करने गई थी जब हमास आतंकियों ने हमला किया था। यहां समारोह में आतंकियों ने 360 से अधिक लोगों की हत्याएं कर दी थी। लौक के टैटू से परिजन ने उसकी पहचान की थी। हालांकि, बाद में उसके शरीर के टुकड़े गाजा में मिले थे। लौक की खोपड़ी के टुकड़े से उसकी पहचान हो सकी थी। इसके बाद 30 अक्टूबर को उसे मृत घोषित कर दिया गया था। लौक का शव अभी भी गाजा में है।
यह भी पढ़ें: