हमास के आतंकियों के शवों से खुला राज, इजरायल के ऊपर खतरनाक हथियार गिराने का था प्लान

हमास की साजिश इजरायल पर साइनाइड बम अटैक करने की थी। सात अक्टूबर को इजरायल में घुसपैठ करने वाले आतंकी अपने साथ साइनाइड बम तैयार करने का मैनुअल लेकर आए थे।

तेल अवीव। 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर हमला किया था। इस हमले में इजरायल में 1400 लोग मारे गए हैं। हमास की तैयारी इजरायल के हजारों लोगों को मौत के घाट उतारने की थी। इसके लिए उसने साइनाइड बम अटैक करने की साजिश रची थी, लेकिन यह कामयाब नहीं हो सकी।

इजरायली सेना के साथ लड़ाई में मारे गए हमास के आतंकियों के शवों से इस साजिश से पर्दा उठा है। इजरायल ने घुसपैठ करने वाले हमास के करीब 1500 आतंकियों को मार गिराया है। इजरायल पर हमला करने वाले हमास के आतंकी साइनाइड बम अटैक कैसे करना है यह मैनुअल लेकर आए थे। बम बनाने का मैनुअल आतंकियों के शरीर पर बनाए गए थे।

Latest Videos

साइनाइड बम बनाने का मैनुअल लेकर आए थे आतंकी

इजरायल ने दावा किया है कि हमास के आतंकी साइनाइड बम बनाने का मैनुअल लेकर आए थे। यह मैनुअल अल-कायदा का था। हमास के आतंकी जितना संभव हो उतने लोगों को मारना चाहते थे। उन्होंने भीड़ वाली जगहों को निशाना बनाया।

इजरायल ने दूतावासों को भेजे गए अपने केबल में दावा किया है कि हमास की योजना साइनाइड-आधारित हथियारों से हमला करने की थी। रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने की हमास की योजना तब सामने आई जब इजरायली खुफिया विभाग ने मृत आतंकवादियों के शरीर पर साइनाइड-आधारित रासायनिक हथियारों को बनाने का मैनुअल देखा।

आतंकियों के शवों पर मिली तस्वीरें

न्यूयॉर्क पोस्ट ने एक्सियोस के एक विश्लेषण का हवाला देते हुए बताया है कि शवों पर तस्वीरें मिली हैं। इनमें दिखाया गया है कि साइनाइड फैलाने वाले उपकरण को किस तरह तैयार करना है। इससे पता चला है कि हमास के आतंकी आम लोगों को मारने के लिए रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने वाले थे।

यह भी पढ़ें- Gaza attack 10 big updates: इजरायल की ताजा धमकी, गाजा छोड़ दें फिलिस्तीनी नहीं तो आतंकवादी के रूप में मारे जाएंगे

इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने रविवार को एक इंटरव्यू में कहा, "यह अल-कायदा सामग्री है। हमास के आतंकवादियों को उसी तरह से हमले करने के लिए कहा गया था जैसा आईएसआईएस ने करने की कोशिश की थी।" हर्जोग के अनुसार, साइनाइड आधारित रासायनिक हथियारों बनाने का मैनुअल अल-कायदा का था। उन्होंने कहा, "यह अल-कायदा सामग्री है। हम आईएसआईएस, अल-कायदा और हमास से निपट रहे हैं।"

यह भी पढ़ें- गाजा के लोगों के लिए भारत ने भेजी दवाएं, 38.5 टन सामान लेकर उड़ा वायुसेना का विमान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी