गाजा से इजरायली महिला बंधकों का हमास ने वीडियो किया रिलीज, देखें 5 मिनट का वीडियो

Published : Jan 26, 2024, 11:01 PM ISTUpdated : Jan 27, 2024, 10:56 AM IST
Hamas released video of three Women hostages

सार

हमास ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी किया जिसमें 7 अक्टूबर के हमले के बाद से गाजा में तीन इजरायली महिलाओं को बंधक बनाकर रखा गया है।

Israel Hamas war: हमास ने गाजा में बंधक रखे गए इजरायलियों में शामिल तीन महिलाओं का वीडियो जारी किया है। यह तीनों इजरायली महिलाएं बीते साल 7 अक्टूबर को हमास के हमले में इजरायल से बंधक बनाए गए थे। पांच मिनट के वीडियो में एक महिला ने खुद को इजरायल की सामान्य नागरिक बताया जबकि दो महिलाओं ने इजरायली सैनिक बताया है।

AFP ने हमास द्वारा जारी किए गए वीडियो की फैक्टचेक विभिन्न सोशल व कम्युनिटी सोर्स से करके सभी तीन महिलाओं की पहचान की है। पांच मिनट के वीडियो में दिखाई देने वाली महिलाओं में से दो ने कहा कि वे इजरायली सैनिक थीं और तीसरी ने कहा कि वह एक नागरिक थी।

 

 

बीते रविवार को वीडियो शूट किया

महिलाओं ने कहा कि उन्हें 107 दिनों तक हिरासत में रखा गया था। महिलाओं के वीडियो से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस वीडियो को बीते रविवार को शूट किया गया है। दरअसल, हमास द्वारा रिलीज किया गया यह वीडियो, संयुक्त राष्ट्र के टॉप कोर्ट के उस फैसले के तुरंत बाद आया है जिसमें कहा गया था कि इजरायल को गाजा में नरसंहार के किसी भी कृत्य को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। कोर्ट ने 7 अक्टूबर के हमले के दौरान बंधकों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई की अपील की थी।

हजारों नागरिकों की जान जा चुकी

हमास ने इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमला बोला था। हमास के लड़ाकों ने नरसंहार मचाने के साथ पांच हजार रॉकेट्स एक साथ दागे थे। इसमें इजरायल में करीब 1140 जानें गई थी। जबकि 250 के आसपास लोगों को हमास ने बंधक बनाया। इसके जवाब में इजरायल ने गाजापट्टी को पूरी तरह से तबाह कर दिया। गाजापट्टी में इजरायल पिछले सौ दिनों से अधिक समय से हमले कर रहा है। लाखों फिलिस्तीनी बेघर होकर पलायन को मजबूर हैं। हमास सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, तब से गाजा पट्टी में इजरायली बमबारी और जमीनी हमले में कम से कम 26,083 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से लगभग 70 प्रतिशत महिलाएं, छोटे बच्चे और किशोर हैं। उधर, इजरायल का दावा है कि उसके 250 बंधकों में 132 गाजा में अभी भी बंधक हैं। कम से कम 28 बंधकों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:

कर्तव्य पथ पर महिला केंद्रित परेड को देख मुख्य अतिथि फ्रांसीसी प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रां ने बताया फ्रांस का सम्मान, बोले-धन्यवाद भारत

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?