हमास ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी किया जिसमें 7 अक्टूबर के हमले के बाद से गाजा में तीन इजरायली महिलाओं को बंधक बनाकर रखा गया है।
Israel Hamas war: हमास ने गाजा में बंधक रखे गए इजरायलियों में शामिल तीन महिलाओं का वीडियो जारी किया है। यह तीनों इजरायली महिलाएं बीते साल 7 अक्टूबर को हमास के हमले में इजरायल से बंधक बनाए गए थे। पांच मिनट के वीडियो में एक महिला ने खुद को इजरायल की सामान्य नागरिक बताया जबकि दो महिलाओं ने इजरायली सैनिक बताया है।
AFP ने हमास द्वारा जारी किए गए वीडियो की फैक्टचेक विभिन्न सोशल व कम्युनिटी सोर्स से करके सभी तीन महिलाओं की पहचान की है। पांच मिनट के वीडियो में दिखाई देने वाली महिलाओं में से दो ने कहा कि वे इजरायली सैनिक थीं और तीसरी ने कहा कि वह एक नागरिक थी।
बीते रविवार को वीडियो शूट किया
महिलाओं ने कहा कि उन्हें 107 दिनों तक हिरासत में रखा गया था। महिलाओं के वीडियो से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस वीडियो को बीते रविवार को शूट किया गया है। दरअसल, हमास द्वारा रिलीज किया गया यह वीडियो, संयुक्त राष्ट्र के टॉप कोर्ट के उस फैसले के तुरंत बाद आया है जिसमें कहा गया था कि इजरायल को गाजा में नरसंहार के किसी भी कृत्य को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। कोर्ट ने 7 अक्टूबर के हमले के दौरान बंधकों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई की अपील की थी।
हजारों नागरिकों की जान जा चुकी
हमास ने इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमला बोला था। हमास के लड़ाकों ने नरसंहार मचाने के साथ पांच हजार रॉकेट्स एक साथ दागे थे। इसमें इजरायल में करीब 1140 जानें गई थी। जबकि 250 के आसपास लोगों को हमास ने बंधक बनाया। इसके जवाब में इजरायल ने गाजापट्टी को पूरी तरह से तबाह कर दिया। गाजापट्टी में इजरायल पिछले सौ दिनों से अधिक समय से हमले कर रहा है। लाखों फिलिस्तीनी बेघर होकर पलायन को मजबूर हैं। हमास सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, तब से गाजा पट्टी में इजरायली बमबारी और जमीनी हमले में कम से कम 26,083 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से लगभग 70 प्रतिशत महिलाएं, छोटे बच्चे और किशोर हैं। उधर, इजरायल का दावा है कि उसके 250 बंधकों में 132 गाजा में अभी भी बंधक हैं। कम से कम 28 बंधकों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: