इजरायली सेना ने गाजा पर अटैक कर अपने ही बंधकों को मारा, हमास ने कहा-कम से कम 50 मारे गए

Published : Oct 26, 2023, 08:22 PM ISTUpdated : Oct 26, 2023, 09:20 PM IST
Israel hamam war Israels attack is changing Gaza satellite images show bsm

सार

हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर पांच हजार से अधिक रॉकेट्स से हमला करने के साथ ही घुसपैठ कर कत्लेआम मचाया था। हमास के हमले के बाद इजरायली सेना, गाजा पर लगातार हमला कर रही है।

Israel Hamas War: हमास ने इजरायली बंधकों के बारे में बड़ा अपडेट किया है। फिलिस्तीनी ग्रुप ने दावा किया है इजरायल हमले के शुरूआत में पचास के आसपास बंधक मारे गए थे। उधर, इजरायल ने दावा किया है कि हमास के कब्जे में अभी भी 220 के आसपास इजरायली हैं।

हमास ने अपने टेलीग्राम चैनल पर बयान जारी किया कि (एज़ेदीन) अल-क़सम ब्रिगेड का अनुमान है कि ज़ायोनी हमलों और नरसंहारों के परिणामस्वरूप गाजा पट्टी में मारे गए ज़ायोनी कैदियों की संख्या लगभग 50 तक पहुँच गई है।

इजरायली टैंक गाजा में घुसे, किया हमास के ठिकानों पर हमला

इजरायली सेना गाजा में घुस चुकी है। आईडीएफ, टैंक और बख्तरबंद गाड़ियां लेकर गाजा बार्डर से अंदर प्रवेश कर चुके हैं। सेना लगातार हमास के ठिकानों को तबाह कर रही। इजरायली सैनिकों ने हमास के बुनियादी ढ़ांचे और एंटी-टैंक मिसाइल लॉन्च पोस्टों पर हमला किया। आईडीएफ द्वारा एक मिनट एक सेकंड का वीडियो शेयर किया गया है। इसमें सेना की बड़ी टुकड़ी को सीमा पार कर गाजा में घुसते, हमला करते और लौटते देखा जा सकता है।

गाजा पर लगातार इजरायली सेना कर रही हमला

गाजा पर इजरायल का हमला लगातार जारी है। हमास के ठिकानों को तबाह करने के साथ साथ आम नागरिक भी तबाह हो रहे हैं। पूरी गाजापट्टी तहस नहस हो चुकी है। लाखों लोग बेघर हो चुके हैं। 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास ने हमला बोला था। हमास की सैन्य शाखा इज़ अल-दीन अल-क़सम ब्रिगेड ने अल-अक्सा फ्लड ऑपरेशन का ऐलान किया था। गाजा से इजरायल पर पांच हजार से अधिक रॉकेट्स छोड़े थे साथ ही सीमा पार से घुसपैठ भी हजारों लड़ाकों ने किया था। घुसपैठियों ने जमकर इजरायल में कत्लेआम मचाया था। इजरायल ने इसके बाद जवाबी कार्रवाई शुरू करते युद्ध का ऐलान कर दिया। वह लगातार गाजा पर हमले कर रहा है। हवाई हमले में गाजापट्टी पूरी तरह से तहस नहस हो चुका है। बीते दिनों गाजा के एक अस्पताल में हमले में कम से कम पांच सौ लोगों की जान चली गई। इजरायल हमास युद्ध में पांच हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। मरने वालों में सबसे अधिक गाजापट्टी के फिलिस्तीनी हैं।

यह भी पढ़ें:

इजरायल के लिए जासूसी के आरोप में कतर ने इंडियन नेवी के 8 पूर्व अधिकारियों को दी सजा-ए-मौत

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका
पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच