अमेरिका में एस जयशंकर की दो टूक- चरमपंथियों को पनाह दे रहा कनाडा, खुलेआम काम कर रहे आतंकी

Published : Sep 30, 2023, 06:44 AM ISTUpdated : Sep 30, 2023, 12:34 PM IST
S. Jaishankar

सार

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के साथ बैठक में कहा कि कनाडा आतंकियों को पनाह दे रहा है।

वाशिंगटन। अमेरिका की यात्रा पर गए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के साथ बैठकें की। इस दौरान दोनों देशों के बीच कनाडा को लेकर भी बातचीत हुई। जयशंकर ने अमेरिका से कहा कि कनाडा चरमपंथी तत्वों को पनाह दे रहा है।

थिंक टैंक हडसन इंस्टीट्यूट में चर्चा के दौरान विदेश मंत्री ने एक सवाल के जवाब में बताया कि अमेरिकी अधिकारियों के साथ कनाडा को लेकर उनकी क्या बातचीत हुई। उन्होंने कहा, "कनाडा के प्रधानमंत्री ने कुछ आरोप लगाए हैं। उन्होंने पहले ये आरोप निजी तौर पर और फिर सार्वजनिक तौर पर लगाए। निजी और सार्वजनिक रूप से हमने उन्हें बताया है कि वह जो आरोप लगा रहे हैं, वह हमारी नीति के अनुरूप नहीं है। यदि उनके पास कोई सबूत है जिस पर वे हमसे गौर करवाना चाहते हैं तो हम उसे देखने के लिए तैयार हैं।"

कनाडा में मिल रही आतंकियों को मदद

जयशंकर ने कनाडा सरकार पर आतंकियों को मदद देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "पिछले कुछ वर्षों में कनाडा ने आतंकवादियों, चरमपंथियों और खुले तौर पर हिंसा की वकालत करने वालों के प्रति बहुत उदार रवैया अपनाया है। राजनीतिक वजहों से इन्हें कनाडा में खुलेआम काम करने की जगह दी जा रही है।"

विदेश मंत्री ने कहा, "अमेरिकियों के लिए शायद कनाडा बहुत अलग दिखता है, लेकिन यह निर्भर करता है कि जूता कहां चुभता है। हमारे लिए कनाडा ऐसा देश रहा है जो भारत में संगठित अपराध, मानव तस्करी, अलगाववाद, हिंसा और आतंकवाद के साथ मिला हुआ है। कनाडा में संगठित अपराध और अलगाववाद में शामिल लोगों को काम करने के लिए जगह दी जा रही है। इसलिए कनाडा के साथ हमारा बहुत तनाव है।"

कनाडा में असुरक्षित हैं भारतीय राजनयिक

विदेश मंत्री ने कहा कि आज की स्थिति यह है कि कनाडा में भारतीय राजनयिक असुरक्षित हैं। उन्हें सार्वजनिक रूप से धमकाया जाता है। इसके कारण भारत को कनाडा में वीजा सेवाओं को निलंबित करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने कनाडा पर लगाया बड़ा आरोप, बोले- हत्यारों का गढ़ बन गया है ये देश

निज्जर हत्याकांड में जस्टिन ट्रूडो ने लगाए हैं भारत पर आरोप

बता दें कि 18 जून 2023 को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया राज्य के सरे में एक गुरुद्वारा के बाहर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हत्याकांड में भारत सरकार के एजेंटों के हाथ होने के आरोप लगाए हैं। इसके बाद से दोनों देशों के रिश्तें खराब हैं। भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें- गिरगिट जैसे रंग बदल रहे ट्रूडो!, पहले किया बदनाम अब कर रहे भारत के साथ करीबी संबंध रखने की बात

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?