अमेरिका में एस जयशंकर की दो टूक- चरमपंथियों को पनाह दे रहा कनाडा, खुलेआम काम कर रहे आतंकी

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के साथ बैठक में कहा कि कनाडा आतंकियों को पनाह दे रहा है।

वाशिंगटन। अमेरिका की यात्रा पर गए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के साथ बैठकें की। इस दौरान दोनों देशों के बीच कनाडा को लेकर भी बातचीत हुई। जयशंकर ने अमेरिका से कहा कि कनाडा चरमपंथी तत्वों को पनाह दे रहा है।

थिंक टैंक हडसन इंस्टीट्यूट में चर्चा के दौरान विदेश मंत्री ने एक सवाल के जवाब में बताया कि अमेरिकी अधिकारियों के साथ कनाडा को लेकर उनकी क्या बातचीत हुई। उन्होंने कहा, "कनाडा के प्रधानमंत्री ने कुछ आरोप लगाए हैं। उन्होंने पहले ये आरोप निजी तौर पर और फिर सार्वजनिक तौर पर लगाए। निजी और सार्वजनिक रूप से हमने उन्हें बताया है कि वह जो आरोप लगा रहे हैं, वह हमारी नीति के अनुरूप नहीं है। यदि उनके पास कोई सबूत है जिस पर वे हमसे गौर करवाना चाहते हैं तो हम उसे देखने के लिए तैयार हैं।"

Latest Videos

कनाडा में मिल रही आतंकियों को मदद

जयशंकर ने कनाडा सरकार पर आतंकियों को मदद देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "पिछले कुछ वर्षों में कनाडा ने आतंकवादियों, चरमपंथियों और खुले तौर पर हिंसा की वकालत करने वालों के प्रति बहुत उदार रवैया अपनाया है। राजनीतिक वजहों से इन्हें कनाडा में खुलेआम काम करने की जगह दी जा रही है।"

विदेश मंत्री ने कहा, "अमेरिकियों के लिए शायद कनाडा बहुत अलग दिखता है, लेकिन यह निर्भर करता है कि जूता कहां चुभता है। हमारे लिए कनाडा ऐसा देश रहा है जो भारत में संगठित अपराध, मानव तस्करी, अलगाववाद, हिंसा और आतंकवाद के साथ मिला हुआ है। कनाडा में संगठित अपराध और अलगाववाद में शामिल लोगों को काम करने के लिए जगह दी जा रही है। इसलिए कनाडा के साथ हमारा बहुत तनाव है।"

कनाडा में असुरक्षित हैं भारतीय राजनयिक

विदेश मंत्री ने कहा कि आज की स्थिति यह है कि कनाडा में भारतीय राजनयिक असुरक्षित हैं। उन्हें सार्वजनिक रूप से धमकाया जाता है। इसके कारण भारत को कनाडा में वीजा सेवाओं को निलंबित करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने कनाडा पर लगाया बड़ा आरोप, बोले- हत्यारों का गढ़ बन गया है ये देश

निज्जर हत्याकांड में जस्टिन ट्रूडो ने लगाए हैं भारत पर आरोप

बता दें कि 18 जून 2023 को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया राज्य के सरे में एक गुरुद्वारा के बाहर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हत्याकांड में भारत सरकार के एजेंटों के हाथ होने के आरोप लगाए हैं। इसके बाद से दोनों देशों के रिश्तें खराब हैं। भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें- गिरगिट जैसे रंग बदल रहे ट्रूडो!, पहले किया बदनाम अब कर रहे भारत के साथ करीबी संबंध रखने की बात

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui