Heart Breaking तस्वीर: मां ने सोचा न था कि उसकी मासूम बेटी इतनी दर्दनाक मौत मरेगी

यह तस्वीर उस नन्हीं जान की है, जो यूक्रेन के विन्नित्सिया में रूसी मिसाइल हमले में मारी गई। 4 साल की लिजा को डाउन सिंड्रोम था। इस हमले में उसकी मां गंभीर रूप से घायल है। रूस-यूक्रेन युद्ध को 16 जुलाई को 144 दिन हो गए हैं।  ये है युद्ध का कुछ लेटेस्ट अपडेट

वर्ल्ड न्यूज. यह तस्वीर युद्ध के दौरान यूक्रेन के विन्नित्सिया(Vinnytsia) में रूसी मिसाइल हमले से मारे गए 23 लोगों में से सबसे कम उम्र की 4 साल की लिजा की है। लिज़ा को डाउन सिंड्रोम था( Down syndrome) और उसकी मां उसे स्पीच थैरेपिस्ट से मिलवाने चिल्ड्रन सेंटर लोगो क्लब जा रही थी, तभी यह हमला हुआ। लिजा की मां इरीना बुरी तरह से घायल हो गई। वे अभी भी और गहन देखभाल में है। लिजा की मौत के बाद केंद्र ने फेसबुक पर लिखा, "आपकी मुस्कान के जवाब में मुस्कुराना बहुत अच्छा लगा था। हमारी स्मार्ट लड़की, हमारा गौरव, हमारी खुशी। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। बता दें कि विन्नित्सिया  में मिसाइल हमले के बाद से 8 लोग लापता हैं। यूक्रेन के राष्ट्रीय पुलिस के प्रमुख इहोर क्लाइमेंको ने बताया कि 23 में से 19 शवों की पहचान कर ली गई है, जिसमें एक 4 साल की बच्ची और 7 और 8 साल के दो लड़के शामिल हैं।  बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी भीषण युद्ध(russia ukraine war) को 16 जुलाई को 144 दिन हो गए हैं। इधर, रूसी सेना ने हमला करके यूक्रेन के मायकोलीव शहर की दो यूनिवर्सिटीज को डैमेज कर दिया है। रूस ने इन यूनिवर्सिटी को टार्गेट करते हुए 10 मिसाइलें छोड़ी।

मारियोपोल शहर बना कब्रगाह
मई के मध्य से अब तक लगभग 1,400 नई कब्रें मारियुपोल कब्रिस्तान में दिखाई दी हैं। यूके स्थित सेंटर फॉर इंफॉर्मेशन रेजिलिएंस (सीआईआर) ने नई सैटेलाइट इमेजेज का हवाला देते हुए कहा, कि 12 मई से 29 जून के बीच मारियुपोल स्टारोक्रिम्सके कब्रिस्तान में नई कब्रें देखी गईं। रिपोर्ट में कहा गया है युद्ध से पहले के दिनों की तुलना में हर महीने 5 गुना अधिक नई कब्रें खोदी जा रही हैं।

Latest Videos

ये है युद्ध का कुछ लेटेस्ट अपडेट
रूसी सेना ने सूमी क्षेत्र में की गोलाबारी की। इसमें एक नागरिक की मौत हो गई। सूमी ओब्लास्ट के गवर्नर दिमित्रो ज़्यवित्स्की ने कहा कि आवासीय क्षेत्रों में रूसी गोलाबारी के चलते तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं।

रूसी मिसाइलों के डीनिप्रो पर अटैक से 3 की मौत हो गई, जबकि 15 घायल हो गए। निप्रो ओब्लास्ट के गवर्नर वैलेंटाइन रेज्निचेंको के अनुसार, रूसी मिसाइलों ने निप्रो में एक इंडस्ट्रियल एंटरनप्राइजेज के साथ-साथ इसके पास एक भीड़-भाड़ वाली सड़क पर हमला किया। 

यूक्रेन के पायलटों को अमेरिका में एफ-15 और एफ-16 जेट्स की ट्रेनिंग दी जाएगी।राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के चीफ ऑफ स्टाफ एंड्री यरमक ने कहा कि सदन ने इस सप्ताह पारित राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम(National Defense Authorization Act) के हिस्से के रूप में अमेरिकी विमानों का उपयोग करने के लिए यूक्रेनी पायलटों को ट्रेनिंग करने के लिए $ 100 मिलियन की फंडिंग को मंजूरी दी। पायलटों को बुनियादी स्तर पर एफ-15 और एफ-16 जेट्स उड़ाने के लिए प्रशिक्षित करने में लगभग तीन महीने लग सकते हैं।

यूक्रेन का अनाज निर्यात 40% घटा। इस जुलाई तक अनाज निर्यात 556,000 टन था, जो जुलाई 2021 के 926,000 टन हुआ था। पोर्ट्स ऑफ यूक्रेन ऑनलाइन पब्लिकेशन की रिपोर्ट ने स्टेट कस्टम्स सर्विस के हवाले से कहा कि काला सागर में रूस की नौसैनिक नाकेबंदी के कारण अनुमानित 22 मिलियन टन अनाज यूक्रेन में फंस गया है।

यह भी पढ़ें
अजीब संयोग: जिसने जे़लेंस्की से हाथ मिलाया, कुर्सी से हाथ धो बैठा, श्रीलंका के गोटबाया इसके नया 'शिकार'
छोटा बच्चा जान के न कोई आंख दिखाना रे, यूक्रेनी बच्चों की देशभक्ति की एक इमोशनल तस्वीर, जानिए कौन है ये मासूम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'