
China Heavy Rain: चीन में भारी बारिश ने कई शहर में तबाही मचाई है। अब तक कम से कम 38 लोगों की जान जा चुकी है। सबसे ज्यादा मौतें बीजिंग में हुई है। यहां करीब 30 लोगों की जान गई है। वहीं, हेबेई प्रांत में भूस्खलन के कारण 8 लोगों की मौत हुई है। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में लोग अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट हो रहे हैं। ट्रेनों समेत कई यातायात सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं।
मंगलवार को बारिश थोड़ी कम हुई, जिसके कारण अब रेड अलर्ट हटा लिया गया है लेकिन मौसम विभाग ने दोपहर और शाम में फिर से बारिश होने की आशंका जताई है। बीजिंग में बाढ़ से निपटने के लिए अभी भी सबसे ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। मेंटौगौ जिले में मंगलवार सुबह 8 बजे तक 15,195 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, जबकि यहां के सभी 19 प्रमुख पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइन्स के Co-Pilot रुस्तम भगवागर अरेस्ट, बाल यौन शोषण के मामले में हुई कार्रवाई
चीन में मूसलाधार बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजिंग और हेबेई प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, जहां अब तक कम से कम 38 लोगों की मौत हो चुकी है। बीजिंग में 30 और हेबेई के लुआनपिंग काउंटी में 8 लोगों की जान गई है।
राजधानी बीजिंग के पिंगगू जिले में बाढ़ की वजह से 12,800 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। प्रशासन ने यहां 40 आपातकालीन शेल्टर तैयार किए हैं, जिनमें स्कूल, जिम, होटल और पंचायत भवन शामिल हैं। बाढ़ नियंत्रण के लिए 1,073 कर्मचारियों की 34 टीमें तैनात की गई हैं।
तटीय तिआनजिन नगरपालिका के जिझोउ जिले में भी हालात काफी खराब है। यहां जुहे नदी के किनारे बसे 13 गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है और 10,500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
भारी बारिश का असर रेल सेवाओं पर भी देखने को मिल रहा है। बीजिंग-हार्बिन हाई-स्पीड रेलवे की कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। वहीं बीजिंग और इनर मंगोलिया के बाओटोउ शहर के बीच चलने वाली कई ट्रेनों को या तो रोक दिया गया है या उनके मार्ग बदल दिए गए हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।