हिजबुल्लाह का इज़राइल पर फिर हमला, हाइफ़ा में मिसाइल्स की बरसात

हिजबुल्लाह ने हाइफ़ा पर 90+ मिसाइलें दागीं, कई घायल और इमारतें तबाह। इज़राइल की आयरन डोम ने कुछ मिसाइलें रोकीं, लेकिन कुछ आबादी वाले इलाकों में गिरीं।

Hezbollah new attack on Israel: हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल के खिलाफ कमर कस ली है। सोमवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल के उत्तरी शहर हाइफा पर 90 से अधिक मिसाइल्स से हमला किया। इस हमले में कई नागरिकों के घायल होने और तमाम बिल्डिंग्स के तबाह होने की सूचना है। इजरायल ने विभिन्न इलाकों में बिल्डिंग्स और वाहनों के नुकसान की पुष्टि की है। रिपोर्ट के अनुसार, हमलों में एक बच्चे सहित कम से कम चार लोग घायल हो गए।

हिजबुल्लाह के रॉकेटों के हमले को ज्यादातर इजराइल की रक्षा प्रणाली आयरन डोम ने रोक दिया गया था लेकिन कुछ हाइफा खाड़ी में आबादी वाले इलाकों में जा गिरे। इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि गैलिली क्षेत्र में रॉकेट दागे गए। कुछ को हवाई सुरक्षा द्वारा रोक दिया गया जबकि कई रॉकेट कारमील क्षेत्र और आस-पास के शहरों में गिरे। आईडीएफ ने यह भी दावा किया कि हमले में इस्तेमाल किए गए हिजबुल्लाह के रॉकेट लांचर को लक्षित ड्रोन हमले में नष्ट कर दिया गया।

Latest Videos

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर हिजबुल्लाह के हमले के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। हालांकि, इन वीडियो के ओरिजिनल होने की पुष्टि नहीं हो रही है। वीडियो में हाईफा के कई कारों व बिल्डिंग्स को जलते हुए दिखाया गया है।

एक दिन पहले ही नेतन्याहू ने पेजर हमले की बात स्वीकारी

दरअसल, हिजबुल्लाह का यह हमला, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के पेजर हमले के लिए दिए गए आदेश को स्वीकारने के एक दिन बाद किया गया है। नेतन्याहू ने रविवार को यह कहा था कि उन्होंने ही लेबनानी संगठन हिजबुल्लाह के सदस्यों पर पेजर और वॉकी-टॉकी हमले का आदेश दिया था।

लेबनान में हिज़्बुल्लाह के सदस्यों पर विस्फोटकों से भरे हज़ारों पेजर फट गए जिसमें कम से कम 39 लोग मारे गए और 3,000 से ज़्यादा लोग घायल हो गए।

गाजा के बाद लेबनान पर हमलावर है इजरायल

8 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा इजरायल पर हमले के बाद इजरायल ने हमास के खात्मे के लिए गाजापट्टी को पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर दिया। हमास के टॉप कमांडर्स को मारने के अलावा उसका समर्थन कर रहे दूसरे गुट लेबनान स्थित हिजबुल्लाह को भी इजरायल ने निशाना बनाया। हिजबुल्लाह के नेताओं और उसके सदस्यों के खात्मे के लिए इजरायल ने बड़े हमले किए। पेजर ऑपरेशन कराया साथ ही उसके टॉप नेताओं को भी मार गिराया। इजरायल के इस हमले में लेबनान में दस लाख से ज़्यादा लोग विस्थापित हुए हैं और इज़रायली हमलों में कथित तौर पर 3,189 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें:

कतर ने क्यों छोड़ी इज़राइल-हमास युद्धविराम की मध्यस्थता? क्या है माजरा?

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...