तो ईरानी जासूस ने हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह का लोकेशन लीक किया...

Published : Sep 29, 2024, 03:30 PM ISTUpdated : Sep 29, 2024, 05:42 PM IST
Hashem Safieddine is ews chief of Hezbollah after Hassan Nasrallah  dead bsm

सार

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि एक ईरानी जासूस ने नसरल्लाह की लोकेशन लीक की थी।

Hezbollah Chief Hassan Nasrallah killed: इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का खात्मा कर दिया है। लोकेशन की बेहद सटीक जानकारी के साथ इजरायली हमले में हिजबुल्लाह चीफ के बचने का कोई रास्ता नहीं बचा था। एक अत्यंत सुरक्षित अंडरग्राउंड ऑफिस में हाईलेवल की मीटिंग के दौरान मारे गए नसरल्लाह के मौजूदगी की सूचना लीक करने में ईरानी जासूस का हाथ बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नसरल्लाह के मारे जाने के कुछ घंटों पहले ही ईरानी जासूस ने इजरायल को जानकारी दी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा

फ्रांस के एक प्रमुख अखबार ले पेरिसियन ने दावा किया है कि हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की सटीक जानकारी ईरान के एक जासूस ने इजरायल को दी। जासूस ने इजरायली अधिकारियों को सूचित किया था कि नसरल्लाह संगठन के टॉप लीडर्स के साथ मीटिंग में भाग ले रहा है। मीटिंग बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हिजबुल्लाह के अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर में होगा।

इस तरह हुआ नसरल्लाह का खात्मा

हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह 27 सितंबर 2024 को दक्षिणी बेरूत के दहियाह में अपने अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर पर हाईलेवल की मीटिंग कर रहा था। इजरायल इसी पल के इंतजार में था क्योंकि वह सटीक खुफिया जानकारी के लिए पिछले कई साल से रेकी कर रहा था। इस ऑपरेशन में कोई गलती न हो इसके लिए इजरायल ने रियल टाइम जानकारियां जुटा रखी थी। इजरायल इसके लिए कई सालों से मॉनिटरिंग के लिए एक पूरा तंत्र खड़ा कर रखा था। इजरायल की सिग्नल खुफिया एजेंसी यूनिट 8200 ने हिजबुल्लाह के सेलफोन और अन्य संचार को बेहतर तरीके से रोकने के लिए अत्याधुनिक साइबर उपकरण बनाए।

मार्क 84 बमों का किया इस्तेमाल

इज़राइली सेना ने कथित तौर पर अमेरिकी निर्मित मार्क 84 बमों सहित भारी गोला-बारूद का इस्तेमाल करके इस अंडरग्राउंड हेडक्वार्टर को नेस्तनाबूद कर दिया। यह हिजबुल्लाह के संचालन के लिए कमांड सेंटर के रूप में इस्तेमाल हो रहा था जहां नसरल्लाह भी मौजूद था। अचानक हुए हमले में बचने का चांस जीरो कर दिया।

यह भी पढ़ें:

इजरायल ने जिस नसरल्लाह को घर में घुसकर दी भयानक मौत, जानें उसके 10 फैक्ट

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bangladesh: सेवन सिस्टर्स को भारत से काट देंगे, बांग्लादेश ने फिर दी गीदड़भभकी
इमरान खान को होगी फांसी? पाकिस्तानी सरकार क्यों करने जा रही आर्टिकल 6 का यूज ?